ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में चार दुकानों पर चोरों ने किया हाथ साफ, दो लाख के मोबाइल चोरी - mobiles worth two lakhs stolen

रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में बीती रात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़ दिये. वहीं, चोरों ने एक मोबाइल शॉप से दो लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए हैं. ऐसे में दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर के मुख्य बाजार में बीती रात 4 दुकानों में ताले तोड़े गए हैं. हालांकि, 3 दुकानों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मगर एक मोबाइल की दुकान से 2 लाख के मोबाइल चोरी किये गए हैं. ऐसे में दुकानदारों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की एक इन्वेस्टिगेशन टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया. व्यापारियों ने बताया कि मोबाइल की दुकान में चोर अंदर घुसे. जबकि, 3 अन्य दुकानों में महज ताले तोड़ने के प्रयास किया गया.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह पुराने विकास भवन के समीप स्थित शिवम मोबाइल की दुकान में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां से 2 लाख की कीमत के मोबाइल चोरी कर दिए. व्यापारी शिशुपाल ने बताया कि दुकान से करीब दस मोबाइल चोरी किए गए हैं. वहीं, शुक्ला शूज विक्रेता के साथ दो अन्य मोबाइल की दुकान में भी ताले तोड़ने के प्रयास किया गया. हालांकि, इन दोनों दुकानों में किसी तरह की चोरी नहीं हुई है.

पढ़ें- BIG NEWS: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत

व्यापारी मनमोहन शुक्ला ने बताया कि सुबह वह जैसे ही दुकान खोलने आए तो अपनी दुकान में लगे शटर के एक तरफ का ताला टूटा मिला और दूसरी तरफ ताला लगा हुआ था. इसी से सटी एक मोबाइल की दुकान में भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. इसी समय मोबाइल व्यापारी शिशुपाल भी अपनी दुकान में पहुंचे तो उनके दुकान में लगे शटर का एक तरफ का ताला टूटा मिला. जबकि, दूसरी तरफ ताला लगा था. किसी तरह चोर शटर के अंदर घुसे और वहां से करीब 10 मोबाइल पर हाथ साफ किया.

वहीं, सुबह घटना की जानकारी दोनों व्यापारियों द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को दी गई. जिसके बाद एक इन्वेस्टिगेशन टीम ने मौके का मुआयना किया. पुलिस ने संबंधित मोबाइल दुकान का निरीक्षण किया. ऐसे में अब पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है. इधर, घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस से नगर के सभी दुकानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है.

रुद्रप्रयाग: नगर के मुख्य बाजार में बीती रात 4 दुकानों में ताले तोड़े गए हैं. हालांकि, 3 दुकानों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मगर एक मोबाइल की दुकान से 2 लाख के मोबाइल चोरी किये गए हैं. ऐसे में दुकानदारों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की एक इन्वेस्टिगेशन टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया. व्यापारियों ने बताया कि मोबाइल की दुकान में चोर अंदर घुसे. जबकि, 3 अन्य दुकानों में महज ताले तोड़ने के प्रयास किया गया.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह पुराने विकास भवन के समीप स्थित शिवम मोबाइल की दुकान में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां से 2 लाख की कीमत के मोबाइल चोरी कर दिए. व्यापारी शिशुपाल ने बताया कि दुकान से करीब दस मोबाइल चोरी किए गए हैं. वहीं, शुक्ला शूज विक्रेता के साथ दो अन्य मोबाइल की दुकान में भी ताले तोड़ने के प्रयास किया गया. हालांकि, इन दोनों दुकानों में किसी तरह की चोरी नहीं हुई है.

पढ़ें- BIG NEWS: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत

व्यापारी मनमोहन शुक्ला ने बताया कि सुबह वह जैसे ही दुकान खोलने आए तो अपनी दुकान में लगे शटर के एक तरफ का ताला टूटा मिला और दूसरी तरफ ताला लगा हुआ था. इसी से सटी एक मोबाइल की दुकान में भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. इसी समय मोबाइल व्यापारी शिशुपाल भी अपनी दुकान में पहुंचे तो उनके दुकान में लगे शटर का एक तरफ का ताला टूटा मिला. जबकि, दूसरी तरफ ताला लगा था. किसी तरह चोर शटर के अंदर घुसे और वहां से करीब 10 मोबाइल पर हाथ साफ किया.

वहीं, सुबह घटना की जानकारी दोनों व्यापारियों द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को दी गई. जिसके बाद एक इन्वेस्टिगेशन टीम ने मौके का मुआयना किया. पुलिस ने संबंधित मोबाइल दुकान का निरीक्षण किया. ऐसे में अब पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है. इधर, घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस से नगर के सभी दुकानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.