रुद्रप्रयाग: विधायक भरत सिंह चौधरी ने भरदार क्षेत्र के राइका इंटर कॉलेज सौंराखाल में घंडियाल देवता आजीविका स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आम बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. इस दौरान विधायक ने सौंराखाल में पांच लाख रुपए की विधायक निधि से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया.
इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सहकारिता की बैठक में उपस्थित महिलाओं को परियोजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. साथ ही स्वरोजगार से संबधित जानकारियों से अवगत कराया. इसके अलावा समूह के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं को दी 'संजीवनी', स्वीकृत किए 238 करोड़
विधायक ने इसके साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यानीकरण के माध्यम से स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने को कहा. उन्होंने ने कहा कि प्रत्येक महिला मंगल दल को 1-1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रुप में दिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का हल करना सरकार एवं उनका कर्तव्य है. बैठक में सहकारिता के संबंध में परियोजना प्रबंधक आरिफ खां द्वारा परियोजना से संबधित जानकारियां दी गई.