रुद्रप्रयाग: विधायक भरत सिंह चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें अपनी कार्यशैली में सुधार लाना होगा. जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, जिससे उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की सुस्त कार्यप्रणाली से जनता काफी परेशान है, ऐसा अब नहीं चलेगा. अधिकारियों को जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को समझना होगा, अन्यथा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक लेते हुए विधायक रुद्रप्रयाग चौधरी ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हम सभी किसी न किसी रूप में सरकार का हिस्सा हैं और आम जनमानस के प्रति हमारी जवाबदेही निश्चित होनी चाहिए. हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना होगा. विकास कार्यों में अधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते उन्होंने हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. आगामी तीन चार माह तक पेयजल के संभावित संकट को देखते हुए पेयजल व जल संस्थान के अधिकारियों को समय से आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-पार्किंग समस्या को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान लोगों की पेयजल समस्या व मोटर मार्ग निर्माण के बाद भी मुआवजा न मिलने की शिकायतें मिलती हैं, ऐसे में संबंधित विभाग तत्काल निस्तारण कर लें. अन्यथा विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पेयजल, जल संस्थान, पीएमजीएसवाई, एनएच, लोनिवि, उद्यान आदि विभागों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों अथवा विकास कार्यों के लिये शासन स्तर पर यदि उनके सहयोग की आवश्यकता हो तो विभागीय अधिकारी उनसे संपर्क कर सकते हैं.