ETV Bharat / state

कालीमठ घाटी के ब्यूंखी में बादल फटने से दहशत में ग्रामीण, खतरे की जद में आए कई परिवार - Kalimath Valley Byunkhi Rudraprayag

Rudraprayag Kalimath Valley रुद्रप्रयाग के कालीमठ घाटी के ब्यूंखी में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. भारी बारिश से बादल फटने से कई घर खतरे में आ गए हैं. स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से जल्द राहत बचाव कार्य करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 2:08 PM IST

कालीमठ घाटी के ब्यूंखी में बादल फटने से दहशत में ग्रामीण

रुद्रप्रयाग: कालीमठ घाटी के ब्यूंखी में बादल फटने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. यहां एक सप्ताह से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जबकि बीते देर रात बादल फटने से कई परिवार खतरे की जद में आ गये हैं. इसके साथ ही कालीमठ-बेडुला-जग्गीबगवान मोटरमार्ग भी जगह-जगह ध्वस्त हो गया है. ऐसे में ग्रामीण खौफजदा हैं.

Rudraprayag
गांव के पास फटा बादल

केदारघाटी में पिछले एक सप्ताह से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. केदारघाटी के कालीमठ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां कई परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. वहीं सड़क मार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गए हैं. इसके साथ ही पैदल मार्गों के भी ध्वस्त होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. जबकि कई हेक्टेयर सिंचित भूमि भी आपदा की भेंट चढ़ गई है.कालीमठ घाटी के ब्यूंखी में बीते देर रात बादल फटने से कई परिवार खतरे की जद में आ गये हैं.

Rudraprayag
बादल फटने से खतरे की जद में आए कई परिवार
पढ़ें-बारिश बनी आफत, मलबा गिरने से गुप्तकाशी-गौरीकुंड हाईवे बाधित, सीएम ने की अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील

इसके साथ ही क्षेत्र को जोड़ने वाला कालीमठ-जग्गी-बगवान मोटरमार्ग जगह-जगह आपदा की भेंट चढ़ चुका है. मोटरमार्ग के किमी एक से तीन तक भारी तबाही मची है. इसके अलावा ग्रामीणों की गौशालाएं और मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं.जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण केदारघाटी के कालीमठ और मदमहेश्वर घाटी में भारी नुकसान हुआ है. यहां कालीमठ घाटी अन्तर्गत कालीमठ-चैमासी, कालीमठ-बेडुला-जग्गीबगवान, ब्यूंखी-कुणझेठी के साथ ही मदमहेश्वर घाटी के अन्तर्गत ऊखीमठ-उनियाणा-रांसी मोटरमार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गया है.
पढ़ें-भारी बारिश से ऋषिकेश-टिहरी हाईवे बाधित, कई घरों में घुसा पानी, मंत्री सुबोध उनियाल और डीएम ने किया निरीक्षण

मदमहेश्वर व कालीमठ घाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं. मार्गों के कई जगहों पर ध्वस्त हो जाने से क्षेत्र की जनता को मीलों की दूरी पैदल नापनी पड़ रही है.जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से आपदाग्रस्त सड़कों के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की. साथ ही प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.

कालीमठ घाटी के ब्यूंखी में बादल फटने से दहशत में ग्रामीण

रुद्रप्रयाग: कालीमठ घाटी के ब्यूंखी में बादल फटने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. यहां एक सप्ताह से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जबकि बीते देर रात बादल फटने से कई परिवार खतरे की जद में आ गये हैं. इसके साथ ही कालीमठ-बेडुला-जग्गीबगवान मोटरमार्ग भी जगह-जगह ध्वस्त हो गया है. ऐसे में ग्रामीण खौफजदा हैं.

Rudraprayag
गांव के पास फटा बादल

केदारघाटी में पिछले एक सप्ताह से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. केदारघाटी के कालीमठ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां कई परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. वहीं सड़क मार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गए हैं. इसके साथ ही पैदल मार्गों के भी ध्वस्त होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. जबकि कई हेक्टेयर सिंचित भूमि भी आपदा की भेंट चढ़ गई है.कालीमठ घाटी के ब्यूंखी में बीते देर रात बादल फटने से कई परिवार खतरे की जद में आ गये हैं.

Rudraprayag
बादल फटने से खतरे की जद में आए कई परिवार
पढ़ें-बारिश बनी आफत, मलबा गिरने से गुप्तकाशी-गौरीकुंड हाईवे बाधित, सीएम ने की अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील

इसके साथ ही क्षेत्र को जोड़ने वाला कालीमठ-जग्गी-बगवान मोटरमार्ग जगह-जगह आपदा की भेंट चढ़ चुका है. मोटरमार्ग के किमी एक से तीन तक भारी तबाही मची है. इसके अलावा ग्रामीणों की गौशालाएं और मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं.जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण केदारघाटी के कालीमठ और मदमहेश्वर घाटी में भारी नुकसान हुआ है. यहां कालीमठ घाटी अन्तर्गत कालीमठ-चैमासी, कालीमठ-बेडुला-जग्गीबगवान, ब्यूंखी-कुणझेठी के साथ ही मदमहेश्वर घाटी के अन्तर्गत ऊखीमठ-उनियाणा-रांसी मोटरमार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गया है.
पढ़ें-भारी बारिश से ऋषिकेश-टिहरी हाईवे बाधित, कई घरों में घुसा पानी, मंत्री सुबोध उनियाल और डीएम ने किया निरीक्षण

मदमहेश्वर व कालीमठ घाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं. मार्गों के कई जगहों पर ध्वस्त हो जाने से क्षेत्र की जनता को मीलों की दूरी पैदल नापनी पड़ रही है.जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से आपदाग्रस्त सड़कों के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की. साथ ही प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.

Last Updated : Aug 11, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.