रुद्रप्रयागः श्रावण मास यानी सावन का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में बाबा केदार के दरबार में एक बार फिर से भक्तों की भीड़ बढ़ गई है. सावन के पहले दिन काफी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंचे और लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं. बाबा केदार के दरबार में भक्तों की खूब चहलकदमी देखी जा रही है.
कहते हैं कि सावन का महीना भगवान शिव का अति प्रिय महीना है. सावन के महीने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना और महाभिषेक किया जाता है. केदारनाथ धाम की बात करें तो केदारनाथ में भक्तों की ओर से भगवान शिव को ब्रह्मकमल के पुष्प अर्पित किए जा रहे हैं, जो काफी पवित्र माने जाते हैं. हिमालयी क्षेत्रों में इन दिनों ब्रह्मकमल के पुष्प खिलते हैं. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प भी है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल
पहाड़ों में बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बाद भी यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह सोनप्रयाग और गौरीकुंड से करीब 5 हजार के करीब यात्री केदारनाथ भेजे गए. कांवड़ यात्री भी केदारनाथ पहुंचना शुरू हो गए हैं. बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री केदारनाथ जा रहे हैं. धीरे-धीरे एक बार फिर से बाबा केदार की यात्रा परवान चढ़ेगी.
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने बताया कि सावन का महीना शुरू हो गया है. बाबा के हजारों भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा में पुलिस के जवान भी यात्रा पड़ावों में तैनात किए गए हैं. लैंड स्लाइड वाले स्थानों पर लोनिवि विभाग से मशीनों को तैनात रखने को कहा गया है. इसके साथ ही डीडीआरएफ की टीम भी हर समय मौसम पर नजर रखे हुए है.
ये भी पढ़ेंः आज से शुरू हो रहा है सावन का महीना, इन वजहों से खास है ये माह
सावन 2023 में 8 सोमवारः बता दें कि आज से शिव की आस्था और भक्ति से जुड़ा पवित्र सावन का महीना शुरू हो गया है. इस बार 8 सोमवार के साथ सावन का महीना करीब 2 महीने चलेगा. पहला सावन सोमवार 10 जुलाई, दूसरा सावन सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सावन सोमवार 24 जुलाई, चौथा सावन सोमवार 31 जुलाई, पांचवा सावन सोमवार 7 अगस्त, छठा सावन सोमवार 14 अगस्त, सातवां सावन सोमवार 21 अगस्त और आठवां सावन सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा.