ETV Bharat / state

Rudraprayag: 99 करोड़ की लागत से चकाचक होगी कुंड-गुप्तकाशी हाईवे, भैंसारी गांव का बचेगा अस्तित्व

अब केदारनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे. साथ ही आराम से हाईवे से सफर कर सकेंगे. इसके लिए 99 करोड़ की लागत से कुंड-गुप्तकाशी हाईवे का सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा. जिसके निर्माण कार्य का शुभारंभ केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कर दिया है. ये ही बताया जा रहा है कि आपदा से प्रभावित सेमी भैंसारी गांवों के निचले हिस्से का ट्रीटमेंट भी किया जाएगा.

Kedarnath highway Construction
कुंड गुप्तकाशी हाईवे का सुधारीकरण
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 7:13 PM IST

रुद्रप्रयागः करीब 99 करोड़ की लागत से कुंड गुप्तकाशी हाईवे का सुधारीकरण का कार्य होगा. केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवाया. हाईवे की हालत सुधरने से सेमी-भैंसारी गांव का अस्तित्व भी बच सकेगा. वहीं, क्षेत्रीय जनता ने केदारनाथ विधायक के प्रयासों की सराहना की है.

बता दें कि केदारनाथ हाईवे पर 99 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से कुंड-गुप्तकाशी मार्ग का सुधारीकरण किया जाना है. केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को कुंड से गुप्तकाशी मार्ग पर सफर करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आपदा के कारण सेमी-भैंसारी गांव का अस्तित्व भी संकट में आ गया था, लेकिन अब 99 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से कुंड-गुप्तकाशी हाईवे का सुधारीकरण और सेमी भैंसारी गांवों के निचले हिस्से में ट्रीटमेंट का कार्य शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंः दीप रजवार ने किया दुर्लभ तस्वीरों का संग्रह, कई बार शिकारी जानवरों से हुआ सामना

विधायक रावत ने कहा कि पिछले पांच सालों में केदारनाथ विधानसभा में एक भी विकास कार्य नहीं हुए, जिस कारण जनता काफी परेशान रही. उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बीजेपी जिला प्रभारी ऋषि कनवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार चारों धामों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.

बदरी केदार मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवासी पोस्ती ने कहा कि केदारनाथ विधायक शैलारानी भी किसी मुख्यमंत्री से कम नहीं हैं. वे ऐसा काम कर दिखाती हैं, जिसे कर पाना हर किसी की बस की बात नहीं हैं. कुंड-गुप्तकाशी हाईवे पर लंबे समय से सुधारीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे विधायक शैलारानी ने चंद महीनों में ही पूरा कर दिया है. साथ ही कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को केदारघाटी के चहुंमुखी विकास के लिए एक मंच में आना होगा.

वहीं, जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने कहा कि कुंड-गुप्तकाशी मोटर मार्ग का सुधारीकरण होने से स्थानीय जनता के साथ ही तीर्थ यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि केदारघाटी में तीर्थाटन और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. एनएच के अधिशासी अभियंता राजवीर चौहान ने कहा कि यह निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा होगा. पहले चरण में 6 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण और जल निकास नालियों का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः ट्रैफिक के बीच हाईवे पर आ धमका हाथी, आगे जो हुआ उसकी नहीं थी उम्मीद

रुद्रप्रयागः करीब 99 करोड़ की लागत से कुंड गुप्तकाशी हाईवे का सुधारीकरण का कार्य होगा. केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवाया. हाईवे की हालत सुधरने से सेमी-भैंसारी गांव का अस्तित्व भी बच सकेगा. वहीं, क्षेत्रीय जनता ने केदारनाथ विधायक के प्रयासों की सराहना की है.

बता दें कि केदारनाथ हाईवे पर 99 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से कुंड-गुप्तकाशी मार्ग का सुधारीकरण किया जाना है. केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को कुंड से गुप्तकाशी मार्ग पर सफर करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आपदा के कारण सेमी-भैंसारी गांव का अस्तित्व भी संकट में आ गया था, लेकिन अब 99 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से कुंड-गुप्तकाशी हाईवे का सुधारीकरण और सेमी भैंसारी गांवों के निचले हिस्से में ट्रीटमेंट का कार्य शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंः दीप रजवार ने किया दुर्लभ तस्वीरों का संग्रह, कई बार शिकारी जानवरों से हुआ सामना

विधायक रावत ने कहा कि पिछले पांच सालों में केदारनाथ विधानसभा में एक भी विकास कार्य नहीं हुए, जिस कारण जनता काफी परेशान रही. उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बीजेपी जिला प्रभारी ऋषि कनवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार चारों धामों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.

बदरी केदार मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवासी पोस्ती ने कहा कि केदारनाथ विधायक शैलारानी भी किसी मुख्यमंत्री से कम नहीं हैं. वे ऐसा काम कर दिखाती हैं, जिसे कर पाना हर किसी की बस की बात नहीं हैं. कुंड-गुप्तकाशी हाईवे पर लंबे समय से सुधारीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे विधायक शैलारानी ने चंद महीनों में ही पूरा कर दिया है. साथ ही कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को केदारघाटी के चहुंमुखी विकास के लिए एक मंच में आना होगा.

वहीं, जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने कहा कि कुंड-गुप्तकाशी मोटर मार्ग का सुधारीकरण होने से स्थानीय जनता के साथ ही तीर्थ यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि केदारघाटी में तीर्थाटन और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. एनएच के अधिशासी अभियंता राजवीर चौहान ने कहा कि यह निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा होगा. पहले चरण में 6 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण और जल निकास नालियों का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः ट्रैफिक के बीच हाईवे पर आ धमका हाथी, आगे जो हुआ उसकी नहीं थी उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.