रुद्रप्रयागः केदारघाटी में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ धाम बर्फ से लकदक हो गए हैं. जबकि, निचले क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. केदारघाटी में बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है. ऐसे में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचने लगे हैं.
दरअसल, बुधवार सुबह से ही हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, पंवालीकांठा, मनणामाई तीर्थ, पांडव सेरा, नंदीकुंड समेत हिमालयी भूभाग एक बार फिर से बर्फबारी से हिमाच्छादित हो गए हैं. केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ धामों में करीब 6 फीट तक बर्फ जम चुकी है.
ये भी पढ़ेंः जहां हड्डी भी जाती है गल, वहां जवान ने पुश-अप्स मारकर मचाई हलचल
उधर, मनणामाई तीर्थ, पांडव सेरा, नंदीकुंड समेत ऊंचाई वाले इलाकों में 8 फीट तक बर्फबारी जमने की संभावना है. इसके अलावा मिनी स्विट्जरलैंड चोपता, कार्तिक स्वामी, तोषी, त्रियुगीनारायण, चौमासी, गौंडार, गड़गू समेत सीमांत गांवों में भी बर्फबारी हो रही है.
वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थानीय निवासी विपिन सेमवाल ने बताया कि केदारघाटी में देर रात से बारिश हो रही है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बारिश होने से केदारघाटी का मौसम सुहावना हो गया है. पर्यटकों ने बर्फबारी वाले इलाकों की ओर रुख कर दिया है.