रुद्रप्रयाग: ब्लॉक सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. लगभग एक सप्ताह तक प्यारे फाउंडेशन द्वारा ऊखीमठ के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से मिलने वाली जानकारी नौनिहालों व ग्रामीणों को दी जायेगी.
ब्लॉक सभागार में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे. इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. रेणु शाह ने बताया कि प्यारे फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें मरीजों में डायबिटीज की अधिक शिकायत पायी गयी. उन्होंने बताया कि यहां का जनमानस सुबह के समय योग न करने तथा चाय का सेवन अधिक करने से डायबिटीज की शिकायत अधिक रहती है.
पढ़ें-गैरसैंण प्रदर्शन पर कांग्रेस के तेवर गरम, सरकार का पुतला फूंकेगा विपक्ष
प्यारे फाउंडेशन की चैयरमेन डाॅ. अंजलि थपलियाल कौल ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले निर्देशों के अनुपालन में प्यारे फाउंडेशन द्वारा आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्यापीठ, राइंका, राजकीय कन्या हाई स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर ऊखीमठ तथा नगर पंचायत में अनेक कार्यशालाओं एवं प्रतियोगितायें की. साथ ही नौनिहालों, ग्रामीणों, अध्यापकों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों से मिलने वाले लाभों व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.