ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर आए मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री की हार्ट अटैक से मौत - मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री की मौत

चारधाम यात्रा पर आये मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वहीं, केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यात्रा के दौरान एक और तीर्थयात्री की मौत हुई है. ऐसे में केदारनाथ में मौत का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा (File).
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 5:13 PM IST

रुद्रप्रयागः अपने परिजनों के साथ बदरी-केदार यात्रा पर आये मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा (70) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बदरीनाथ के दर्शन कर लौटे पूर्व मंत्री रुद्रप्रयाग के एक होटल में रुके थे. सुबह सात बजे पूर्व मंत्री को अचानक हार्ट अटैक पड़ा. देखते ही देखते उनकी मृत्यु हो गई. परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री की हार्ट अटैक से मौत

पूर्व मंत्री के भांजे ने बताया कि वो सभी चारधाम यात्रा पर आये थे. बदरीनाथ के दर्शन के बाद उन्हें केदारनाथ के लिए निकलना था लेकिन आज सुबह ही पूर्व मंत्री की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. उनके पार्थिव शरीर को मध्यप्रदेश के गुना जिले स्थित उनके गांव कीताखेड़ी ले जाया जायेगा. गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग में दो सड़क हादसों से मची चीख-पुकार, 2 तीर्थयात्रियों की मौत, 4 की हालत नाजुक

पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा के निधन से मध्यप्रदेश में शोक की लहर है. राजनीति के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भी मीणा के निधन पर शोक जताया है. मीणा का नाम कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल था. वे चार बार चचोड़ा विधानसभा क्षेत्र से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में वे दो बार कैबिनेट मंत्री भी रहे. मीणा को दिग्विजय सिंह का काफी करीबी माना जाता था. मीणा के निधन पर रुद्रप्रयाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शोक व्यक्त किया. केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.

केदार यात्रा में महिला तीर्थयात्री की मौत
वहीं केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों की मृत्यु का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यात्रा के दौरान एक और महिला तीर्थयात्री की मौत हुई है. ऐसे में केदारनाथ में मौत का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार, कांता केबट (70) निवासी ग्राम पतरहा पोस्ट डेरा तहसील मेहगंज, जिला रीवा मध्य प्रदेश की केदारनाथ मंदिर परिसर में अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिन्हें सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल केदारनाथ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

रुद्रप्रयागः अपने परिजनों के साथ बदरी-केदार यात्रा पर आये मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा (70) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बदरीनाथ के दर्शन कर लौटे पूर्व मंत्री रुद्रप्रयाग के एक होटल में रुके थे. सुबह सात बजे पूर्व मंत्री को अचानक हार्ट अटैक पड़ा. देखते ही देखते उनकी मृत्यु हो गई. परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री की हार्ट अटैक से मौत

पूर्व मंत्री के भांजे ने बताया कि वो सभी चारधाम यात्रा पर आये थे. बदरीनाथ के दर्शन के बाद उन्हें केदारनाथ के लिए निकलना था लेकिन आज सुबह ही पूर्व मंत्री की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. उनके पार्थिव शरीर को मध्यप्रदेश के गुना जिले स्थित उनके गांव कीताखेड़ी ले जाया जायेगा. गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग में दो सड़क हादसों से मची चीख-पुकार, 2 तीर्थयात्रियों की मौत, 4 की हालत नाजुक

पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा के निधन से मध्यप्रदेश में शोक की लहर है. राजनीति के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भी मीणा के निधन पर शोक जताया है. मीणा का नाम कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल था. वे चार बार चचोड़ा विधानसभा क्षेत्र से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में वे दो बार कैबिनेट मंत्री भी रहे. मीणा को दिग्विजय सिंह का काफी करीबी माना जाता था. मीणा के निधन पर रुद्रप्रयाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शोक व्यक्त किया. केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.

केदार यात्रा में महिला तीर्थयात्री की मौत
वहीं केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों की मृत्यु का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यात्रा के दौरान एक और महिला तीर्थयात्री की मौत हुई है. ऐसे में केदारनाथ में मौत का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार, कांता केबट (70) निवासी ग्राम पतरहा पोस्ट डेरा तहसील मेहगंज, जिला रीवा मध्य प्रदेश की केदारनाथ मंदिर परिसर में अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिन्हें सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल केदारनाथ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Intro:Body:

बदरी-केदार यात्रा पर आए मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री की हार्ट अटैक से मौत, केदारनाथ में मौत का आंकड़ा पहुंचा 28





रुद्रप्रयागः बदरी-केदार यात्रा पर आये मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बदरीनाथ के दर्शन कर लौटे पूर्व मंत्री रुद्रप्रयाग के एक होटल में रुके थे.  सुबह सात बजे पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा (70), पुत्र जमुना लाल ग्राम कीताखेड़ी तहसील चाचोडा, जिला गुना, मध्य प्रदेश का अचानक हार्ट अटैक से तबीयत खराब हो गई. देखते ही देखते उनकी मृत्यु हो गई. परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया. 

केदार यात्रा में महिला तीर्थयात्री की मौत

वहीं केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों की मृत्यु का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यात्रा के दौरान एक और तीर्थयात्री की मौत हुई है. ऐसे में केदारनाथ में मौत का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार कांता केबट (70) निवासी ग्राम पतरहा पोस्ट डेरा तहसील मेहगंज, जिला रीवा मध्य प्रदेश की केदारनाथ मंदिर परिसर में अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिन्हें सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल केदारनाथ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. 


Conclusion:
Last Updated : Jun 12, 2019, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.