रुद्रप्रयाग: इन दिनों वन प्रभाग के जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. यह घटनाएं ट्रांसमिशन लाइन के कारण बढ़ रही हैं. जंगलों के बीच से होकर गुजर रहे बिजली के तारों के आपस में टकराने के कारण आग लग रही है.
बता दें कि तेज हवा चलने से बिजली के तार आपस में टकराते हैं और इससे निकलने वाली चिंगारी जंगलों में आग का कारण बनती है. वन महकमे को इस तरह की अग्नि दुर्घटना को रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के घर पर होम क्वारंटाइन नोटिस पर क्या बोले DM, जानिए
वहीं उप वन संरक्षक वैभव कुमार का कहना है कि जंगलों में अग्नि दुर्घटना रोकने के लिए वन महकमा अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को जागरुक होने की आवश्यकता है. जंगलों को तभी सुरक्षित रखा जा सकता है, जब आम लोगों का जंगलों से लगाव होगा. उन्होंने कहा कि इस पर वन महकमा योजना तैयार कर रहा है. उन स्थानों से सूखी घास हटाई जा रही है जहां पर बिजली की लाइन गुजर रही है.