केदारनाथ/बदरीनाथ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परिवार ने आज बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए. सुबह 11 बजे सभी हेलीकॉप्टर से बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे. यहां भगवान शिव के दर्शन के बाद सभी दोपहर बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया. दोनों ही धामों श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.
सोमवार को सीएम धामी की मां, पत्नी गीता धामी, पुत्र दिवाकर धामी और प्रभाकर धामी, उनकी बहन और भांजे राहुल नेगी बाबा केदार के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के हेलीपैड पर उतरे. जहां बीकेटीसी के सदस्यों ने सभी का स्वागत किया. इसके बाद सभी ने केदारनाथ मंदिर पहुंचकर रुद्राभिषेक पूजा में हिस्सा लिया और भगवान केदारनाथ से प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद दोपहर को मुख्यमंत्री के परिजन श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे. मंदिर कार्यालय में अल्प विश्राम के बाद बदरीविशाल के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार और केदारनाथ के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने समिति की ओर से उन्हें प्रसाद भेंट किया.
मंत्री ने ली जिला योजना की समीक्षा बैठक: पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा तीन दिवसीय रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण पर हैं. सोमवा को रुद्रप्रयाग पहुंचे मंत्री बहुगुणा ने विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं एवं केदारनाथ धाम में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में जिला योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में संचालित सभी योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन हो तथा जो धनराशि जिस योजना के लिए स्वीकृत की गई. वह उसी योजना में समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करते हुए धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित करें. ताकि योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ेंः धीरेंद्र शास्त्री की केदारनाथ गर्भगृह में फोटो वायरल, कांग्रेस ने CM धामी और BKTC से मांगा जवाब, BJP ने याद दिलाया वो कृत्य
ब्लॉक सभागार का लोकार्पण: वहीं, रुद्रप्रयाग भ्रमण के दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा जखोली मेले के समापन कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने ब्लॉक कार्यालय में एक करोड़ 45 लाख की लागत से नव निर्मित ब्लॉक सभागार एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की नवनिर्मित मूर्ति का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवनिर्मित सभागार तैयार होने से जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की विकास योजनाओं एवं समस्याओं को प्रमुखता से रखने में सुविधा होगी. यहां विकास कार्यों से जुड़ी बैठक सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो सकेंगी, जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा. सभागार तैयार होने पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता को बधाई दी.