रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि नगर उद्योग व्यापार मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए छह उपाध्यक्ष, पांच मंत्री, चार संगठन मंत्री, चार सहसचिव और चार मीडिया प्रभारी बनाये हैं, जबकि संरक्षक मण्डल में 13 सदस्यों को रखा गया है.
नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने कहा कि सभी को साथ लेकर व्यापारियों के हित में कार्य किया जाएगा. बैठक में 28 फरवरी को सभी व्यापारियों की आम बैठक बुलाने पर सहमति बनी. आम बैठक में पिछली कार्यकारिणी से सभी दस्तावेज हस्तांतरित करने के साथ ही पाक्षिक बन्दी और अन्य कई समस्याओं पर चर्चा भी होगी.
पढ़ें- नैनीताल में फिर शुरू हुआ रोप-वे का संचालन, पहले दिन फ्री रहा सफर
बैठक में नपं से मिलकर पाक्षिक बंदी के दिन नगर की नालियों की सफाई, सुलभ शौचालय को खुलवाने और नगर में बढ़ते वाहनों के कारण लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए नई पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में चर्चा करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही श्रम एवं खाद्य विभाग से मिलकर व्यापारियों के लाइसेंस इत्यादि बनवाने के लिए कैम्प लगवाने के लिए अनुरोध किया जायेगा. जिससे व्यापारियों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े.