ETV Bharat / state

Drone Camera: उत्तराखंड में 12वीं के छात्र ने बनाया ड्रोन कैमरा, डीएम ने दिए ₹50 हजार

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:33 AM IST

छात्र शुभम काला को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रोत्साहित किया है. उन्होंने ड्रोन कैमरा बनाने वाले शुभम काला को 50 हजार की सहायता दी है, जिससे वो अपने सपने को और साकार कर सकें. छात्र शुभम काला इस सहयोग से काफी खुश हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है. युवा अपनी प्रतिभा का लोहा हर क्षेत्र में मनवा रहे हैं. वहीं शुभम काला भी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं. शुभम काला ने विज्ञान प्रदर्शनी में ड्रोन कैमरा बनाकर राज्य में तृतीय स्थान मिला प्राप्त किया था. जिसके बाद उन्हें 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है.

ड्रोन कैमरा बनाने वाले छात्रा को मिले 50 हजार रुपए: ड्रोन कैमरा बनाने वाले छात्र शुभम काला की प्रतिभा से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी बहुत खुश हैं. डीएम ने पचास हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान कर शुभम का उत्साह बढ़ाया है. इससे पूर्व अक्टूबर महीने में हल्द्वानी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मेला में भी शुभम काला ने प्रतिभाग करते हुये राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया था. कई बार छात्र-छात्राएं बचपन से ही कुछ करना चाहते हैं, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण कई छात्रों के सपने अधूरे रह जाते हैं. ऐसे छात्रों के सपनों को पूर्ण करने के लिये जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने जनपद निवासी शुभम काला को ड्रोन कैमरा बनाने पर 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है.
पढ़ें-Uttarakhand Roadways: परिवहन निगम लाया हमसफर एप, ड्राइवर को झपकी आने पर देगा अलार्म

हल्द्वानी विज्ञान प्रदर्शनी में शुभम ने दिखाई थी प्रतिभा: 24 और 25 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की ओर से हल्द्वानी में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें कक्षा 12वीं के छात्र शुभम काला ने भी भाग लिया था. ड्रोन कैमरा बनाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य में तृतीय स्थान मिला. शुभम काला ने अपने ड्रोन कैमरे का प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वह ड्रोन कैमरे का माॅडल विकसित करना चाहते हैं, जिसमें लगभग 2 लाख रुपए की धनराशि व्यय होने का अनुमान है. जिलाधिकारी ने शुभम काला के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए जनपद में रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य कर रही मेघा कंपनी के सहयोग से 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक उपलब्ध करवाया.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है. युवा अपनी प्रतिभा का लोहा हर क्षेत्र में मनवा रहे हैं. वहीं शुभम काला भी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं. शुभम काला ने विज्ञान प्रदर्शनी में ड्रोन कैमरा बनाकर राज्य में तृतीय स्थान मिला प्राप्त किया था. जिसके बाद उन्हें 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है.

ड्रोन कैमरा बनाने वाले छात्रा को मिले 50 हजार रुपए: ड्रोन कैमरा बनाने वाले छात्र शुभम काला की प्रतिभा से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी बहुत खुश हैं. डीएम ने पचास हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान कर शुभम का उत्साह बढ़ाया है. इससे पूर्व अक्टूबर महीने में हल्द्वानी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मेला में भी शुभम काला ने प्रतिभाग करते हुये राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया था. कई बार छात्र-छात्राएं बचपन से ही कुछ करना चाहते हैं, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण कई छात्रों के सपने अधूरे रह जाते हैं. ऐसे छात्रों के सपनों को पूर्ण करने के लिये जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने जनपद निवासी शुभम काला को ड्रोन कैमरा बनाने पर 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है.
पढ़ें-Uttarakhand Roadways: परिवहन निगम लाया हमसफर एप, ड्राइवर को झपकी आने पर देगा अलार्म

हल्द्वानी विज्ञान प्रदर्शनी में शुभम ने दिखाई थी प्रतिभा: 24 और 25 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की ओर से हल्द्वानी में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें कक्षा 12वीं के छात्र शुभम काला ने भी भाग लिया था. ड्रोन कैमरा बनाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य में तृतीय स्थान मिला. शुभम काला ने अपने ड्रोन कैमरे का प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वह ड्रोन कैमरे का माॅडल विकसित करना चाहते हैं, जिसमें लगभग 2 लाख रुपए की धनराशि व्यय होने का अनुमान है. जिलाधिकारी ने शुभम काला के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए जनपद में रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य कर रही मेघा कंपनी के सहयोग से 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक उपलब्ध करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.