रुद्रप्रयाग: द्विवर्षीय डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री को स्पीड पोस्ट से रक्षाबंधन के लिए राखी भेजी है. साथ ही इस पवित्र पर्व पर प्रशिक्षितों के लिए रोजगार के रूप में उनकी मांग पूरी करने की गुहार भी लगाई है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के आठ महीने बाद भी प्रशिक्षित बेरोजगार हैं.
शिक्षा मंत्री को राखी भेजते हुए प्रशिक्षित अमिता कप्रवान, तनुजा, शिखा, विश्वनाथ सिंह, अरविंद नेगी आदि ने कहा कि प्रशिक्षितों द्वारा शिक्षा मंत्री को राखी भेजकर उनके दीर्घायु की कामना की गई. साथ ही प्रशिक्षितों ने रोजगार के लिए शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध भी किया है. महिला प्रशिक्षितों ने बताया कि वर्ष 2016 में जारी विज्ञापन और वर्ष 2017 में आयोजित राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करके करीब 550 प्रशिक्षित को राज्य सरकार ने डायट में प्राथमिक सहायक अध्यापक बनाने के लिए वर्ष 2018-19 में दो वर्ष का प्रशिक्षण पूर्व कराया. बावजूद प्रशिक्षण पूरा होने के आठ महीने में उन्हें रोजगार नहीं मिल सका है.
पढ़ें: बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने की शिक्षा मंत्री को सौंपा मांग पत्र
इसके लिए कोरोना संक्रमण से पहले निदेशालय देहरादून में आंदोलन भी किया गया. उन्होंने शिक्षा मंत्री से शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है. ताकि वह अपने परिवार का पालन-पोषण के साथ ही अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके.