ETV Bharat / state

सोनप्रयाग में ओवर रेटिंग की शिकायत पर डीएम ने लिया संज्ञान, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी करेंगे जांच

over rating case Sonprayag केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव कहे जाने वाले सोनप्रयाग स्थित पार्किंग के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली करने की शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस संबंध में जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 3:41 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला प्रशासन को सोनप्रयाग जीके इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित पार्किंग में ओवर रेटिंग करते हुए अतिरिक्त शुल्क वसूलने की शिकायत मिली है. जिसके बाद जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने तत्काल संज्ञान लिया है.जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी पूरे मामले की जांच करेंगे. वहीं, अगर जांच में संबंधित पार्किंग संचालक द्वारा अतिरिक्त धनराशि की वसूली करने की पुष्टि होती है, तो संचालन शुरू होने से वर्तमान तक जो भी ओवर रेटिंग की गई है, उस धनराशि की वसूली संबंधित पार्किंग संचालक से की जाएगी. अगर संचालक ने उक्त धनराशि समय पर जमा नहीं की, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Chardham Yatra 2023
सोनप्रयाग में गाड़ी पार्क करने के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली जा रही राशि

तय मानक से ज्यादा वसूली जा रही राशि: जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने बताया कि जिला प्रशासन यात्रियों को जायज दाम और तय मानकों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में अगर किसी स्तर पर लापरवाही बरती जाएगी, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि प्रशासन को मिली शिकायत के अनुसार प्रशासन की ओर से तय मानक और दामों से ज्यादा वसूली की जा रही है. सोनप्रयाग स्थित पार्किंग जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के अधीन है, इसके लिए प्रतिवर्ष यात्रा के दौरान टेंडर के माध्यम से पार्किंग संचालन का मौका बाह्य कंपनी को दिया जाता है. इस वर्ष जीके इंटरप्राइजेज को यह काम मिला है.

ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ हेली सेवा के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा एक अक्टूबर तक इंतजार, 30 सितंबर तक बुकिंग फुल

जीएसटी के नाम पर पार्किंग संचालक वसूल रहे थे अतिरिक्त शुल्क: जिला पंचायत रुद्रप्रयाग द्वारा निर्धारित शुल्क जीएसटी सहित लिया जाना तय है, जो 12 घंटे या पार्ट टाइम के लिए अधिकतम तय किया गया है. जिसमें लोडर वाहन और चार टायर से अधिक वाले वाहन शामिल हैं. उनके लिए 200 रुपये, बस और ट्रक हेतु 150 रुपये, ट्रैक्टर, ट्रॉली और टैंकर हेतु 120 रुपये, कार व जीप हेतु 100 रूपये, स्कूटर, मोटर साइकिल के लिए 50 रुपये और साइकिल के लिए 20 रुपये प्रति वाहन प्रति 12 घंटे का रेट तय है. शिकायत के अनुसार जीएसटी के नाम पर पार्किंग संचालक द्वारा अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में मौसम हुआ सुहावना, सायंकालीन आरती में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

रुद्रप्रयाग: जिला प्रशासन को सोनप्रयाग जीके इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित पार्किंग में ओवर रेटिंग करते हुए अतिरिक्त शुल्क वसूलने की शिकायत मिली है. जिसके बाद जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने तत्काल संज्ञान लिया है.जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी पूरे मामले की जांच करेंगे. वहीं, अगर जांच में संबंधित पार्किंग संचालक द्वारा अतिरिक्त धनराशि की वसूली करने की पुष्टि होती है, तो संचालन शुरू होने से वर्तमान तक जो भी ओवर रेटिंग की गई है, उस धनराशि की वसूली संबंधित पार्किंग संचालक से की जाएगी. अगर संचालक ने उक्त धनराशि समय पर जमा नहीं की, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Chardham Yatra 2023
सोनप्रयाग में गाड़ी पार्क करने के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली जा रही राशि

तय मानक से ज्यादा वसूली जा रही राशि: जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने बताया कि जिला प्रशासन यात्रियों को जायज दाम और तय मानकों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में अगर किसी स्तर पर लापरवाही बरती जाएगी, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि प्रशासन को मिली शिकायत के अनुसार प्रशासन की ओर से तय मानक और दामों से ज्यादा वसूली की जा रही है. सोनप्रयाग स्थित पार्किंग जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के अधीन है, इसके लिए प्रतिवर्ष यात्रा के दौरान टेंडर के माध्यम से पार्किंग संचालन का मौका बाह्य कंपनी को दिया जाता है. इस वर्ष जीके इंटरप्राइजेज को यह काम मिला है.

ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ हेली सेवा के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा एक अक्टूबर तक इंतजार, 30 सितंबर तक बुकिंग फुल

जीएसटी के नाम पर पार्किंग संचालक वसूल रहे थे अतिरिक्त शुल्क: जिला पंचायत रुद्रप्रयाग द्वारा निर्धारित शुल्क जीएसटी सहित लिया जाना तय है, जो 12 घंटे या पार्ट टाइम के लिए अधिकतम तय किया गया है. जिसमें लोडर वाहन और चार टायर से अधिक वाले वाहन शामिल हैं. उनके लिए 200 रुपये, बस और ट्रक हेतु 150 रुपये, ट्रैक्टर, ट्रॉली और टैंकर हेतु 120 रुपये, कार व जीप हेतु 100 रूपये, स्कूटर, मोटर साइकिल के लिए 50 रुपये और साइकिल के लिए 20 रुपये प्रति वाहन प्रति 12 घंटे का रेट तय है. शिकायत के अनुसार जीएसटी के नाम पर पार्किंग संचालक द्वारा अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में मौसम हुआ सुहावना, सायंकालीन आरती में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.