रुद्रप्रयाग: जिला विकास अधिकारी ने जल संरक्षण संवर्द्धन समिति की बैठक ली. इस मौके पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों के बहुमुखी विकास के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं. उनका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को समूह बनाकर तथा स्वयं भी सक्रिय होकर आगे आना चाहिए. इसमें जिले का प्रत्येक विभाग एवं अधिकारी पूरी तरह सहयोग करेंगे.
बैठक में न्यास के सचिव सतेंद्र भंडारी ने कहा कि ग्राम जल समितियों की सदस्य बिना किसी मानदेय के बौंसारी गधेरे के पुनर्जीवित के कार्यों में पूरे मनोयोग से जुटी हुई हैं. न्यास ने स्थानीय महिलाओं की सक्रिय सहभागिता को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उन्हें अपने गांवों में ही रोजगारपरक उद्यम उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह से आग्रह किया था. उन्होंने गत माह ही इस कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर इसे अत्यंत उपयोगी बताया था.
ये भी पढ़ें: वाहन चालक की बेटी ने मेहनत से हासिल किया मुकाम, DRDO के लिए हुआ चयन
वहीं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश सिंह नितवाल ने कहा कि पहाड़ों में कृषि और बागवानी के साथ पशुपालन को व्यवस्थित स्वरूप देकर ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने की सम्भावना मौजूद है. ग्रामीणों को अधिक दूध देने वाली गायों की प्रजातियों को बढ़ावा देना चाहिए, जो मामूली तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर अधिक लाभ दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से उन्नत पशु लाने की बजाय स्थानीय पशुओं का ही उन्नत तकनीक से गर्भाधान कराकर उनकी नस्ल सुधार कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: रामनगर: दुकान से लौट रहे युवक पर गुलदार ने किया हमला
उधर रिलायंस के टीम लीडर प्रकाश ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों और कार्यकारी शक्तियों के बीच समुचित समन्वय से ही कार्यक्रम सफल होते हैं. अगर काम करने की प्रबल भावना नहीं होगी तो सफलता हरगिज नहीं मिल सकती. इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे.