ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं ने किया देवरा यात्रा का भव्य स्वागत, मां के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण - Dharma News

Maa Siddhapeeth Nari Devi सिद्धपीठ मां नारी देवी की यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हो रहा है. श्रद्धालु मां का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं देवरा यात्रा के रावल ने घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 11:09 AM IST

रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र की सिद्धपीठ मां नारी देवी की देवरा यात्रा के रावल ने घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी. रात्रि विश्राम के लिए मां की देवरा यात्रा घोलतीर गांव पहुंची. जहां भक्तों ने फूल एवं अक्षतों से मां का जोरदार स्वागत किया. यात्रा में श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ नंगे पांव चल रहे हैं.

17 नवम्बर से सिद्धपीठ मां नारी देवी की देवरा यात्रा शुरू हुई थी. मां नारी देवी की देवरा यात्रा ने तल्लानागपुर एवं दशज्यूला क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण के बाद रावल नगर गौचर पहुंची. बीते दिन पुजारी ने मां के भोगमूर्तियों की विशेष पूजा-अर्चना कर भोग लगाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मां के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. इसके बाद देवरा यात्रा ने रावल नगर में घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान वाद्य यंत्रों एवं मां के जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. रात्रि विश्राम के बाद मां की देवरा यात्रा घोलतीर पहुंची.

Rudraprayag
मां सिद्धपीठ नारी देवी की यात्रा का भव्य स्वागत
पढ़ें-गैरसैंण पहुंचे अयोध्या से पूजित अक्षत कलश, नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत

इसके बाद छिनका, कोठगी भटवाड़ी, मदोला समेत कई गांवों का भ्रमण करेगी. लगभग सात माह तक चलने वाले इस भ्रमण कार्यक्रम में मां नारी चारों दिशाओं के भ्रमण के बाद जून माह में अपने मूल मंदिर में लौटेंगी. जहां पर क्षेत्र खुशहाली एवं समृद्धि के लिए विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष दिक्षराज सिंह रावत, पंडित नागेंद्र प्रसाद सेमवाल, गंगा प्रसाद सेमवाल, पुजारी हरीश चंद्र मलवाल, जयकृत बिष्ट, धीरज बर्त्वाल, विक्रम रावत, राजमोहन सिंह सजवाण, महेंद्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, गजे सिंह, बृजमोहन सिंह, गोविंद सिंह, बख्तावर सिंह बिष्ट समेत कई श्रद्धालु यात्रा में शामिल हैं.

रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र की सिद्धपीठ मां नारी देवी की देवरा यात्रा के रावल ने घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी. रात्रि विश्राम के लिए मां की देवरा यात्रा घोलतीर गांव पहुंची. जहां भक्तों ने फूल एवं अक्षतों से मां का जोरदार स्वागत किया. यात्रा में श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ नंगे पांव चल रहे हैं.

17 नवम्बर से सिद्धपीठ मां नारी देवी की देवरा यात्रा शुरू हुई थी. मां नारी देवी की देवरा यात्रा ने तल्लानागपुर एवं दशज्यूला क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण के बाद रावल नगर गौचर पहुंची. बीते दिन पुजारी ने मां के भोगमूर्तियों की विशेष पूजा-अर्चना कर भोग लगाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मां के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. इसके बाद देवरा यात्रा ने रावल नगर में घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान वाद्य यंत्रों एवं मां के जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. रात्रि विश्राम के बाद मां की देवरा यात्रा घोलतीर पहुंची.

Rudraprayag
मां सिद्धपीठ नारी देवी की यात्रा का भव्य स्वागत
पढ़ें-गैरसैंण पहुंचे अयोध्या से पूजित अक्षत कलश, नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत

इसके बाद छिनका, कोठगी भटवाड़ी, मदोला समेत कई गांवों का भ्रमण करेगी. लगभग सात माह तक चलने वाले इस भ्रमण कार्यक्रम में मां नारी चारों दिशाओं के भ्रमण के बाद जून माह में अपने मूल मंदिर में लौटेंगी. जहां पर क्षेत्र खुशहाली एवं समृद्धि के लिए विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष दिक्षराज सिंह रावत, पंडित नागेंद्र प्रसाद सेमवाल, गंगा प्रसाद सेमवाल, पुजारी हरीश चंद्र मलवाल, जयकृत बिष्ट, धीरज बर्त्वाल, विक्रम रावत, राजमोहन सिंह सजवाण, महेंद्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, गजे सिंह, बृजमोहन सिंह, गोविंद सिंह, बख्तावर सिंह बिष्ट समेत कई श्रद्धालु यात्रा में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.