रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र की सिद्धपीठ मां नारी देवी की देवरा यात्रा के रावल ने घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी. रात्रि विश्राम के लिए मां की देवरा यात्रा घोलतीर गांव पहुंची. जहां भक्तों ने फूल एवं अक्षतों से मां का जोरदार स्वागत किया. यात्रा में श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ नंगे पांव चल रहे हैं.
17 नवम्बर से सिद्धपीठ मां नारी देवी की देवरा यात्रा शुरू हुई थी. मां नारी देवी की देवरा यात्रा ने तल्लानागपुर एवं दशज्यूला क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण के बाद रावल नगर गौचर पहुंची. बीते दिन पुजारी ने मां के भोगमूर्तियों की विशेष पूजा-अर्चना कर भोग लगाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मां के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. इसके बाद देवरा यात्रा ने रावल नगर में घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान वाद्य यंत्रों एवं मां के जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. रात्रि विश्राम के बाद मां की देवरा यात्रा घोलतीर पहुंची.
इसके बाद छिनका, कोठगी भटवाड़ी, मदोला समेत कई गांवों का भ्रमण करेगी. लगभग सात माह तक चलने वाले इस भ्रमण कार्यक्रम में मां नारी चारों दिशाओं के भ्रमण के बाद जून माह में अपने मूल मंदिर में लौटेंगी. जहां पर क्षेत्र खुशहाली एवं समृद्धि के लिए विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष दिक्षराज सिंह रावत, पंडित नागेंद्र प्रसाद सेमवाल, गंगा प्रसाद सेमवाल, पुजारी हरीश चंद्र मलवाल, जयकृत बिष्ट, धीरज बर्त्वाल, विक्रम रावत, राजमोहन सिंह सजवाण, महेंद्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, गजे सिंह, बृजमोहन सिंह, गोविंद सिंह, बख्तावर सिंह बिष्ट समेत कई श्रद्धालु यात्रा में शामिल हैं.