ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में बारिश से कोहराम, 10 सेकेंड में ढही पहाड़ी, देखें वीडियो - रुद्रप्रयाग न्यूज

रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के चलते नरकोटा गांव में भारी नुकसान हुआ है. यहां तीन घरों में मलबा घुस गया है, जिससे लोग खौफजदा हैं. वहीं, नरकोटा गांव से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें 10 सेकेंड में पहाड़ी का हिस्सा ढह गया है.

rudraprayag
rudraprayag
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 4:26 PM IST

रुद्रप्रयाग: बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते नरकोटा गांव में भारी नुकसान हुआ है. यहां तीन घरों में मलबा घुस गया है. बारिश के कारण लोग खौफजदा हैं. वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी देर रात से नरकोटा के समीप बाधित चल रहा है. बता दें कि, बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बच्छणस्यूं क्षेत्र के नरकोटा गांव में भारी नुकसान हो गया. यहां तीन घरों में मलबा घुसने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

वहीं, नरकोटा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें 10 सेकेंड में पहाड़ी का हिस्सा ढह गया है. जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीण बेहद खौफ में हैं. भारी बारिश के बाद आए मलबे से घरों में रखा सामान खराब हो गया है. इसके साथ ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नरकोटा के समीप फिर से बाधित हो गया है. यहां पर रुक-रुककर मलबा गिर रहा है. राजमार्ग खोलने का कार्य जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण गांव में दहशत का माहौल है.

रुद्रप्रयाग में बारिश से कोहराम.

ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन विभाग ने सैंण तोक में पांच टेंट लगा हैं. अब बारिश होने पर ग्रामीण टेंटों में रहकर सुरक्षित रह सकते हैं. बता दें कि पिछले महीने भी गांव में बादल फटने की घटना हुई थी, जिस कारण ग्रामीणों के आवासीय भवनों को खतरा हो गया था. आपदा प्रबंधन ने गांव में रास्ता बनाकर गांव की दिनचर्या शुरू कर दी थी, लेकिन कल देर रात फिर एक बार मूसलाधार बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने से गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.

rudraprayag
भारी बारिश से नरकोटा गांव में तबाही.

पढ़ें: वन्यजीव बोर्ड ने लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को दी स्वीकृति, CM ने जताया आभार

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहित डिमरी ने बताया कि नरकोटा में हुए नुकसान की सूचना सुबह ही प्रशासन को दे दी गई थी. डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई. नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच रही है.

रुद्रप्रयाग: बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते नरकोटा गांव में भारी नुकसान हुआ है. यहां तीन घरों में मलबा घुस गया है. बारिश के कारण लोग खौफजदा हैं. वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी देर रात से नरकोटा के समीप बाधित चल रहा है. बता दें कि, बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बच्छणस्यूं क्षेत्र के नरकोटा गांव में भारी नुकसान हो गया. यहां तीन घरों में मलबा घुसने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

वहीं, नरकोटा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें 10 सेकेंड में पहाड़ी का हिस्सा ढह गया है. जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीण बेहद खौफ में हैं. भारी बारिश के बाद आए मलबे से घरों में रखा सामान खराब हो गया है. इसके साथ ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नरकोटा के समीप फिर से बाधित हो गया है. यहां पर रुक-रुककर मलबा गिर रहा है. राजमार्ग खोलने का कार्य जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण गांव में दहशत का माहौल है.

रुद्रप्रयाग में बारिश से कोहराम.

ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन विभाग ने सैंण तोक में पांच टेंट लगा हैं. अब बारिश होने पर ग्रामीण टेंटों में रहकर सुरक्षित रह सकते हैं. बता दें कि पिछले महीने भी गांव में बादल फटने की घटना हुई थी, जिस कारण ग्रामीणों के आवासीय भवनों को खतरा हो गया था. आपदा प्रबंधन ने गांव में रास्ता बनाकर गांव की दिनचर्या शुरू कर दी थी, लेकिन कल देर रात फिर एक बार मूसलाधार बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने से गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.

rudraprayag
भारी बारिश से नरकोटा गांव में तबाही.

पढ़ें: वन्यजीव बोर्ड ने लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को दी स्वीकृति, CM ने जताया आभार

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहित डिमरी ने बताया कि नरकोटा में हुए नुकसान की सूचना सुबह ही प्रशासन को दे दी गई थी. डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई. नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच रही है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.