रुद्रप्रयाग: विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत किणझाणी में सड़क में फैले तारकोल में एक ग्रामीण की गाय और बैल फंस गए. बड़ी मुश्किल से तारकोल में फंसे गाय एवं बैल को JCB मशीन की मदद से निकाला गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना पर आक्रोश जताया है. घटना के लिए विभागीय ठेकेदार को जिम्मेदार बताया है.
बता दें कि ग्राम पंचायत किरझाणी के अंतर्गत गोरता तोक में लोक निर्माण विभाग का हॉट मिक्स प्लांट लगा हुआ है. सड़क का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार पर स्थानीय ग्रामीण पहले ही घटिया डामर बिछाने का आरोप लगा चुके हैं.
वहीं सड़क पर फैले तारकोल की चपेट में प्रदीप सिंह और बच्चन सिंह के गाय एवं बैल आ गए. ग्रामीणों की लाख कोशिशों के बावजूद भी गाय और बैल को तारकोल से नहीं छुड़वा पाए. बाद में गाय एवं बैल को तारकोल से छुड़वाने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आया ट्रक
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी ने कहा कि विभाग और ठेकदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों के गाय एवं बैल मरते-मरते बचे हैं. तारकोल को जगह-जगह फेंका गया है. जिस कारण मवेशियों और आम जनता को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.