रुद्रप्रयाग: सभी पार्टियों के नेता उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अपने आप को मजबूत करने में जुटे हैं. सभी अपना जनाधार बढ़ाने में लगे हुए हैं. केदारनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने भी बुधवार को एक कार्यक्रम में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने नई पीढ़ी के मतदाताओं को आजादी के आंदोलन के गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाते हुए देश के विकास में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस राज्य में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रही है. यह चुनाव संविधान की मूल भावना, धर्मनिरपेक्षिता, समाजवाद लोकतंत्र और कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को स्थापित करने की कांग्रेसी सोच बनाम भाजपा की विध्वंसकारी नीतियों के बीच होगा.
पढ़ें- दलित कार्यकर्ता के घर सीएम ने खाई रोटी-लौकी और खीर, जमीन पर बैठ यूं लिया स्वाद
पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जनता बीच ले जाने का आह्वान किया. साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी ने जनता की समस्याओं एवं मुद्दों को पार्टी के नेताओं तक पहुंचाने तक पहुंचाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनावी घोषणा पत्र में जिन मुद्दों का वादा किया था, वह मुद्दे आज जस के तस बने हुए हैं. अब भाजपा की यह चाल कामयाब नहीं होने दी जाएगी. बुधवार को कांग्रेस की हल्द्धानी रामलीला मैदान से शुरू होने वाली प्रस्तावित संकल्प विजय शंखनाद रैली को भाजपा सरकार ने इजाजत नहीं दी है, लेकिन अब यह रैली 11 नवम्बर को शुरू होगी, जिसमें विभिन्न पार्टी छोड़कर आए नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में न्याय पंचायत स्तर पर बाल एवं युवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 15 एवं 16 नवंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा रात्रि विश्राम कार्यक्रम किए जाएंगे. 19 नवम्बर को पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेश भर में मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. नवंबर के तीसरे सप्ताह में परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण के कार्यक्रम एवं 26 नवंबर को प्रदेशभर में संविधान बचाओ दिवस का आयोजन किया जाएगा.