रुद्रप्रयाग: विकासखंड अगस्त्यमुनि क्षेत्र के सारी चमसील गांव में बादल फटने से इलाके में तबाही मच गई. ग्रामीणों के अनुसार गांव के ऊपर जंगल में बादल फटने से गांव की 40 मीटर लंबी सड़क बह गई. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं है.
![cloudburst-in-rudraprayag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3740696_image.jpg)
बादल फटने से सारी चमसील गांव की पेयजल लाइनें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कई खेतों में मलबा घुसने से कृषि भूमि को बड़ा नुकसान हुआ है. इस पूरी घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: चोराबाड़ी झील को लेकर वाडिया के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा, बताई हकीकत
वहीं, इस घटना पर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि उनके पास भी सारी चमसील गांव में नुकसान की सूचना आई है. घटना में सड़क, पेयजल लाइन और कृषि भूमि को नुकसान की खबर है. मदद के लिए प्रशासन की टीम को रवाना कर दिया गया है, जिसके बाद ही नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा.
![cloudburst-in-rudraprayag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3740696_image2.jpg)