ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के छेनागाड़-घंगासू मोटरमार्ग पर बरसे पत्थर, देखें खौफनाक VIDEO - Kakra Gad on Kedarnath Highway

प्रदेश में बारिश आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. वहीं नागाड़-घंगासू मोटरमार्ग पर मलबे के साथ पत्थरों की ऐसी बारिश हुई कि रोड बंद हो गई.

rudraprayag
मलबा और पत्थर आने से छेनागाड़-घंगासू मोटरमार्ग बाधित
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 12:23 PM IST

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में लिंक मार्गों के साथ ही राजमार्ग पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. इस कारण आवागमन करना बेहद खतरनाक बन गया है. वहीं आज छेनागाड़-घंगासू मोटरमार्ग पर अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा भर-भराकर सड़क पर आ गये. इससे छेनागाड़-घंगासू मार्ग बंद हो गया है. इस दौरान राहगीरों ने लैंडस्लाइड का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

गौर हो कि सड़क बंद होने से उछोला, घंघासू, मथ्यागांव, बकसीर, भुनालगांव, डांगी खोर गांव का संपर्क टूट गया है. गनीमत ये रही कि इस दौरान राहगीरों को कोई नुकसान नहीं हुआ. भाजपा नेता वीर सिंह रावत ने बताया कि देर रात हुई भारी बारिश से सूर्यप्रयाग-मूसाढुंग मोटरमार्ग भी बंद है. वहीं लिंक रोड से 30-35 गांवों का संपर्क टूट गया है. बारिश से हुए भूस्खलन से ग्रामीण यशवरी चौहान की गौशाला टूट गई है.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग पापड़ी के 18 परिवारों पर कभी भी बरस सकता है प्रकृति का कहर, विस्थापन की मांग

ताट झल्ली में जमीन धंसने से मकानों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है. कुरछोला की सड़क भी बंद हो गयी है. मोटरमार्गों के बंद होने से ग्रामीण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं केदारनाथ हाईवे भी काकड़ागाड़ में मलबा आने से बंद पड़ा है. राजमार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन से केदारघाटी की जनता खासी परेशान है. राजमार्ग को खोलने में विभाग के कर्मी मशीनें के साथ जुटे हुए हैं. लिंक मार्गों पर भी मशीनों के साथ कर्मचारी तैनात किये गये हैं.

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में लिंक मार्गों के साथ ही राजमार्ग पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. इस कारण आवागमन करना बेहद खतरनाक बन गया है. वहीं आज छेनागाड़-घंगासू मोटरमार्ग पर अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा भर-भराकर सड़क पर आ गये. इससे छेनागाड़-घंगासू मार्ग बंद हो गया है. इस दौरान राहगीरों ने लैंडस्लाइड का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

गौर हो कि सड़क बंद होने से उछोला, घंघासू, मथ्यागांव, बकसीर, भुनालगांव, डांगी खोर गांव का संपर्क टूट गया है. गनीमत ये रही कि इस दौरान राहगीरों को कोई नुकसान नहीं हुआ. भाजपा नेता वीर सिंह रावत ने बताया कि देर रात हुई भारी बारिश से सूर्यप्रयाग-मूसाढुंग मोटरमार्ग भी बंद है. वहीं लिंक रोड से 30-35 गांवों का संपर्क टूट गया है. बारिश से हुए भूस्खलन से ग्रामीण यशवरी चौहान की गौशाला टूट गई है.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग पापड़ी के 18 परिवारों पर कभी भी बरस सकता है प्रकृति का कहर, विस्थापन की मांग

ताट झल्ली में जमीन धंसने से मकानों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है. कुरछोला की सड़क भी बंद हो गयी है. मोटरमार्गों के बंद होने से ग्रामीण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं केदारनाथ हाईवे भी काकड़ागाड़ में मलबा आने से बंद पड़ा है. राजमार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन से केदारघाटी की जनता खासी परेशान है. राजमार्ग को खोलने में विभाग के कर्मी मशीनें के साथ जुटे हुए हैं. लिंक मार्गों पर भी मशीनों के साथ कर्मचारी तैनात किये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.