रुद्रप्रयागः चारधाम की पवित्र छड़ी यात्रा शनिवार को केदार बाबा के दर्शन कर वापस गुप्तकाशी लौट आई है. गत शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचने पर छड़ी यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ. वहीं रविवार को छड़ी यात्रा बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगी. यात्रा का मुख्य उददेश्य जीर्ण-शीर्ण मठ मन्दिरों, सिद्ध स्थलों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना एवं उनके प्रति जागरुकता लाना है.
गत 12 अक्टूबर को हरिद्वार के मायादेवी मन्दिर से प्रदेश के चारों धामों के साथ ही अन्य पौराणिक स्थलों तथा मठ मन्दिरों के लिए छड़ी यात्रा का शुभारंभ हुआ था. छड़ी यात्रा गंगोत्री, यमनोत्री धाम के दर्शन के बाद गत शुक्रवार को केदारनाथ पहुंची, जहां स्थानीय तीर्थ पुरोहित एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे गांवों को मिलेगी आर्थिक मदद, केंद्र सरकार ने बढ़ाए हाथ
वहीं, एक दिन केदारनाथ में विश्राम करने के बाद शनिवार को यात्रा में शामिल साधु-संतों ने बाबा केदार का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही विश्व कल्याण की कामना की. केदारनाथ के दर्शन के बाद छड़ी यात्रा शिव पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंची. जहां से रविवार को यात्रा बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगी.
छड़ी यात्रा का समापन पांच नवम्बर को हरिद्वार वापसी के साथ होगा. यात्रा में श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्तरराष्ट्रीय सभापति एवं पवित्र छड़ी यात्रा के प्रमुख महंत प्रेमा गिरी, उप प्रमुख महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत धीरज गिरी, महंत पुष्पराज गिरि, महंत इन्द्रानंद सरस्वती, महंत शिवदत्त गिरी के अलावा कई लोग शामिल हैं.