रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार केदारनाथ हाईवे पर रामपुर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर के समय विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के तिमली गांव से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर पांच लोग भैंसगांव वापस आ रहे थे. इसी दौरान केदारनाथ हाईवे के रामपुर पेट्रोल पंप के पास कार पलट गई.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन मिलेगा ग्रीन कार्ड, चारधाम यात्रा से पहले शुरू होगी प्रक्रिया
वहीं कार सवार पांच लोगों में दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने नरेन्द्र पंवार (40) निवास तिलवाड़ा को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर वीरेन्द्र जगवाण को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दुर्घटना का कारण कार का ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है.