रुद्रप्रयाग: भाजपा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत रुद्रप्रयाग नगर एवं ग्रामीण मंडल का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. जिसमें बूथ स्तरीय स्वयं सेवकों से जनसेवा ही भाजपा का उद्देश्य पर काम करने का आह्वान किया गया. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सेवा भाव से कार्य करने पर जोर दिया गया.
रुद्रप्रयाग के एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए विधायक भरत चौधरी ने कहा कि सेवा ही संगठन के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा सेवाभाव से कोरोना काल की दो लहरों में जनसेवा की गई है. अब कोरोना की तीसरी लहर से जंग जीतने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जरिए गांव-गांव, बूथ-बूथ तक कार्यकर्ताओं को तैयार करना है. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह्वान किया. गांवों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. ताकि इस बार गांवों में कोरोना का कहर न पहुंच सके.
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता करते हुए कार्यकर्ता सेवा भाव से कार्य करें. जिसका फायदा भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में होगा. जिले में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी ने तैयारी पूर्ण कर ली है. रुद्रप्रयाग भाजपा ने जिले में अपने 11 मंडलों में 10 मंडलों के कार्यकताओं को कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव व जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण दे दिया है. बीजेपी ने प्रत्येक बूथ पर तीसरी लहर से निपटने के लिए एक महिला, एक युवा और एक भाजपा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण देकर तैयार किया है, ताकि समय आने पर स्वयंसेवकों की मदद लेकर तीसरी लहर से लड़ा जा सके.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग: फतेहपुर में बनेगा पचास लाख का निवेश केंद्र, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि संगठन के ऐसे अभियान जनता के हित में होते हैं. कार्यक्रम के जिला संयोजक ओम प्रकाश बहुगुणा ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि गांव-गांव में ऐसे कार्यक्रमों से जन जागृति और कोरोना से निजात मिलेगी. कोरोना का प्रभाव कम करने में मदद मिलेगी.