रुद्रप्रयाग: भीमबली पुलिस ने ऐसा कार्य किया है, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है. दरअसल केदारनाथ पैदल मार्ग पर बिछडे़ कर्नाटक के बुजुर्ग यात्री पति-पत्नी को भीमबली पुलिस ने एक दूसरे से मिलवाया है. जिसके बाद उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. अपनी पत्नी को पाकर पति ने पुलिस का आभार प्रकट किया है.
भीमबली चौकी प्रभारी को मिली बुजुर्ग महिला: चौकी प्रभारी भीमबली धर्मेन्द्र सिंह और आरक्षी संजीव कुमार शुक्रवार रात्रि गश्त पर थे, तभी रात करीब साढ़े 8 बजे के आसपास रामबाड़ा के ऊपर टीएफ प्वाइंट पर एक 58 वर्षीय महिला यात्री मंजुला निवासी 56 साऊथ ऑफ लिंगायत मैसूर कर्नाटक अकेली ठंड में ठिठुरती मिली. बुजुर्ग महिला को हिंदी नहीं आती थी. जिससे उन्होंने इशारों से अपनी परेशानी जाहिर की. इसके बाद महिला को चौकी भीमबली लाया गया और उनके रहने-खाने की उचित व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ पहुंचे पंचनाम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी, पुरोहित समाज ने किया भव्य स्वागत
केदारनाथ धाम से बिछड़े थे दंपति: पुलिस कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन को चार्ज कर पति बसंत कुमार को फोन किया गया और इस संबंध में जानकारी दी गई. बसंत कुमार ने बताया कि हम पति पत्नी कर्नाटक से केदारनाथ यात्रा पर आए थे, लेकिन सुबह केदारनाथ धाम से हम दोनों बिछड़ गए थे. जिसके बाद से केदारनाथ धाम में पत्नी को लगातार तलाश रहा था, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा. इन दिनों केदारनाथ यात्रा अपने तरम पर है.
ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ हेली सेवा के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा एक अक्टूबर तक इंतजार, 30 सितंबर तक बुकिंग फुल