ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में भालू का आतंक, बकरी चराने गए व्यक्ति पर किया हमला - रुद्रप्रयाग में भालू का आतंक

धनपुर पट्टी के च्वींथ गांव निवासी सुरेश सिंह (42) के बकरियों को चराने के लिए जंगल में ले गया था. तभी झाड़ियों में छुपे भालू में अचानक सुरेश पर हमला कर दिया.

bear
भालू का आतंक
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 6:46 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण इलाकों में भालू आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं. ताजा मामला धनपुर पट्टी का है, जहां भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना शुक्रवार की है. च्वींथ गांव निवासी सुरेश सिंह (42) के बकरियों को चराने के लिए जंगल में ले गया था. तभी झाडियों में छुपे भालू में अचानक सुरेश पर हमला कर दिया. भालू ने सुरेश के चेहरे, गर्दन और सिर पर पंजों से कई वार किए हैं. हालांकि, सुरेश ने हिम्मत नहीं हारी और लाठी से भालू को मराना शुरू कर दिया. जिसके बाद भालू वहां से भाग निकला. इसके बाद सुरेश जैसे-तैसे गांव पहुंचा और परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लेकर गए. जहां प्रथामिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें- कृषि विशेषज्ञ बोले- कोहरे से आलू की फसल में आ सकता है झुलसा रोग

वहीं, ग्रामीण भालुओं के हमलों से डर हुए हैं. कोई भी व्यक्ति अकेले खेत या जंगल में जाने के हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. वहीं, वन विभाग भी लोगों को भालू के हमले से निजात नहीं दिला पा रहा है. वन विभाग सिर्फ घायलों को मुआवजा देने तक सिमित रह गया है.

पढ़ें- कोटद्वारः आदमखोर गुलदार को अजहर खान ने किया ढेर, लोगों ने ली राहत की सांस

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. रेंजर वन विभाग खांकरा जयदीप नेगी ने बताया कि पीड़ित का वन विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों को खेत और जंगल में अकेले न जाने की हिदायत दी गई है. वन विभाग की टीम समय-समय पर इलाके में गश्त भी करेगी.

रुद्रप्रयाग: जिले में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण इलाकों में भालू आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं. ताजा मामला धनपुर पट्टी का है, जहां भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना शुक्रवार की है. च्वींथ गांव निवासी सुरेश सिंह (42) के बकरियों को चराने के लिए जंगल में ले गया था. तभी झाडियों में छुपे भालू में अचानक सुरेश पर हमला कर दिया. भालू ने सुरेश के चेहरे, गर्दन और सिर पर पंजों से कई वार किए हैं. हालांकि, सुरेश ने हिम्मत नहीं हारी और लाठी से भालू को मराना शुरू कर दिया. जिसके बाद भालू वहां से भाग निकला. इसके बाद सुरेश जैसे-तैसे गांव पहुंचा और परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लेकर गए. जहां प्रथामिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें- कृषि विशेषज्ञ बोले- कोहरे से आलू की फसल में आ सकता है झुलसा रोग

वहीं, ग्रामीण भालुओं के हमलों से डर हुए हैं. कोई भी व्यक्ति अकेले खेत या जंगल में जाने के हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. वहीं, वन विभाग भी लोगों को भालू के हमले से निजात नहीं दिला पा रहा है. वन विभाग सिर्फ घायलों को मुआवजा देने तक सिमित रह गया है.

पढ़ें- कोटद्वारः आदमखोर गुलदार को अजहर खान ने किया ढेर, लोगों ने ली राहत की सांस

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. रेंजर वन विभाग खांकरा जयदीप नेगी ने बताया कि पीड़ित का वन विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों को खेत और जंगल में अकेले न जाने की हिदायत दी गई है. वन विभाग की टीम समय-समय पर इलाके में गश्त भी करेगी.

Intro:बकरी चराने गए व्यक्ति को भालू ने किया लहुलुहान
धनपुर पट्टी के च्वींथ गांव में भालू का आतंक
रुद्रप्रयाग। जिले के धनपुर पट्टी में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन भालू महिला एवं पुरूषों को लहुलुहान कर रहा है, जिससे ग्रामीणों का जंगल में जाना मुश्किल हो गया है। भालू का आतंक इतना बढ़ गया है कि दिन दहाड़े घात लगाकर लोगों पर हमला कर रहा है, जिससे ग्रामीण जनता खौफजदा हैं। वन विभाग है कि ग्रामीणांे को मुआवजा देने तक ही सीमित है। भालू को पकड़ने की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। Body:दरअसल, शुक्रवार को धनपुर पट्टी के च्वींथ गांव निवासी सुरेश सिंह (42) पुत्र कुंवर सिंह बकरियों के साथ जंगल में गया था। इस दौरान झाडियों में छुपे भालू ने उस पर हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया। भालू ने उसके चेहरे, गर्दन व सिर पर अपने पंजों से कई हमला कर गहरे जख्म कर दिए। युवक ने भालू पर लाठी से कई वार किए और मौका देखकर वहां से भागते हुए घर जा पहुंचा। इसके बाद घायल के पिता ग्रामीणों की मदद से उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाए, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। उसके सिर और कान के पीछे की तरफ कई टांके लगाए गए हैं। इसके बाद, घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर, जिपं सदस्य नरेंद्र सिंह बिष्ट, खांकरा के पूर्व प्रधान नरेन्द्र प्रससाद ममगाईं ने वन विभाग से जंगल के निकट गांवों में वन्य जीवों के हमले से बचाव के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है।
बाइट- नरेन्द्र ममगाई, स्थानीय निवासी
बाइट- नरेन्द्र बिष्ट, सदस्य जिला पंचायत
बाइट- जयदीप नेगी, रेंजर वन विभाग खांकरा
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.