ETV Bharat / state

अब बाबा केदार के दर्शन के लिए लेना होगा टोकन, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत - चारधाम यात्रा

केदारधाम में हर साल उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या को देखते हुए इस नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. सालों साल से चली आ रही केदारयात्रा में पहली बार है जब भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए टोकन सिस्टम लागू करने का फैसला लिया गया है.

केदारधाम.
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:19 AM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारधाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस बार बाबा के दर्शन के लिये चिलचिलाती धूप और कड़कड़ाती ठंड के दौरान लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. यात्रियों को अब टोकन के जरिये बाबा के दर्शन होंगे. यात्रा में श्रद्धालु टोकन सिस्टम आगामी नौ मई को धाम के कपाट खुलने के साथ ही लागू कर दी जाएगा. केदारनाथ में टोकन व्यवस्था शुरू होने से मंदिर परिसर में लगने वाली लंबी लाइन से श्रद्धालुओं को निजात मिल जाएगी.

केदारधाम में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए इस प्रशासन इस नई व्यवस्था को लागू करने जा रहा है. यह पहला मौका है जब श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा के लिए टोकन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. वहीं, धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का टोकन नंबर मंदिर परिसर में लगी डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित होता रहेगा. यह व्यवस्था जिला प्रशासन ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के साथ मिलकर की है.

टोकन लेकर बाबा केदार के होंगे दर्शन.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बतया कि पिछले साल यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. जिसकी वजह से दर्शन करने को लेकर यात्रियों में होड़ मची रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. पिछले वर्ष की दिक्कतों को देखते हुये इस साल टोकन व्यवस्था शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक बार में 200 लोग बाबा के दर्शन के लिए परिसर में खड़े रहे सकते हैं. अन्य सभी को टोकन देकर बैठा दिया जाएगा, जो नंबर आने पर दर्शन करेंगे.

प्रत्येक वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिये लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं. श्रद्धालुओं को करीब एक से डेढ़ किमी लंबी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन करने पड़ते हैं. इस दौरान उन्हें धूप, भूख, ठंड, बारिश और बर्फबारी का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारधाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस बार बाबा के दर्शन के लिये चिलचिलाती धूप और कड़कड़ाती ठंड के दौरान लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. यात्रियों को अब टोकन के जरिये बाबा के दर्शन होंगे. यात्रा में श्रद्धालु टोकन सिस्टम आगामी नौ मई को धाम के कपाट खुलने के साथ ही लागू कर दी जाएगा. केदारनाथ में टोकन व्यवस्था शुरू होने से मंदिर परिसर में लगने वाली लंबी लाइन से श्रद्धालुओं को निजात मिल जाएगी.

केदारधाम में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए इस प्रशासन इस नई व्यवस्था को लागू करने जा रहा है. यह पहला मौका है जब श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा के लिए टोकन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. वहीं, धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का टोकन नंबर मंदिर परिसर में लगी डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित होता रहेगा. यह व्यवस्था जिला प्रशासन ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के साथ मिलकर की है.

टोकन लेकर बाबा केदार के होंगे दर्शन.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बतया कि पिछले साल यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. जिसकी वजह से दर्शन करने को लेकर यात्रियों में होड़ मची रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. पिछले वर्ष की दिक्कतों को देखते हुये इस साल टोकन व्यवस्था शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक बार में 200 लोग बाबा के दर्शन के लिए परिसर में खड़े रहे सकते हैं. अन्य सभी को टोकन देकर बैठा दिया जाएगा, जो नंबर आने पर दर्शन करेंगे.

प्रत्येक वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिये लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं. श्रद्धालुओं को करीब एक से डेढ़ किमी लंबी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन करने पड़ते हैं. इस दौरान उन्हें धूप, भूख, ठंड, बारिश और बर्फबारी का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

खबर स्पेशल - 
बाबा केदार के दर्शनों के लिये शुरू होगी टोकन व्यवस्था
यात्रियों को अब घंटों तक बारिश और बर्फ में नहीं लगना पड़ेगा लाइन में
नौ मई से शुरू हो जायेगी टोकन व्यवस्था
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - यात्री लाइन
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/28 अप्रैल 2019/रुद्रप्रयाग/एवीबी
एंकर - विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस बार बाबा केदार के दर्शनों के लिये धूप, प्यास और ठंड में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। यात्रियों को अब टोकन के जरिये बाबा के दर्शन होंगे। जब यात्रियों का नंबर आयेगा, तभी वह दर्शन करेंगे। केदारनाथ में टोकन व्यवस्था शुरू होने से मंदिर परिसर में लगने वाली लंबी लाइन से निजात मिल पायेगी।
वीओ 1 - 9 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा इस बार अलग ही अंदाज में नजर आयेगी। पहली बार बाबा केदार के दर्शन यात्रियों को टोकन के जरिये होंगे। प्रत्येक वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिये लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं, जिस कारण उन्हें एक से डेढ़ किमी लम्बी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन करने पड़ते हैं और ऐसे में घंटों का समय बीत जाता था। इस दौरान उन्हें धूप, भूख, ठंड, बारिश और बर्फबारी का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इन सब समस्याओं से निजात दिलाने के लिये केदारनाथ के दर्शनों के लिये इस बार टोकन व्यवस्था लागू हो रही है। 9 मई को बाबा केदार बाबा के कपाट खुलते ही टोकन व्यवस्था शुरू हो जायेगी। 
वीओ 2 - जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बतया कि पिछले वर्श यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई थी। जिस कारण दर्शन करने को लेकर यात्रियों में होड़ रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। पिछले वर्ष की दिक्कतों को देखते हुये इस वर्ष टोकन व्यवस्था षुरू की जा रही है। जिससे यात्रियों को लाइन में लगकर दिक्कतें न हों। जब यात्रियों का नंबर आयेगा, तब ही वह बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। 
बाइट 1 - मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.