रुद्रप्रयागः पहाड़ों में बारिश जारी है. बारिश के कारण जहां आम जन जीवन प्रभावित हो गया है तो वहीं भूस्खलन की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. लगातार बारिश होने से अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है. ऐसे में नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
रुद्रप्रयाग जिले में रुक-रुककर बारिश जारी है. बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी खतरे के निशान पर बह रही है. जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी अपने मूल बहाव क्षेत्र से बीस मीटर दूर तक बहने लगी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भगवान शिव की 15 फीट ऊंची मूर्ति नदी में डूबीः अलकनंदा नदी किनारे नदी से लगभग बीस मीटर दूर भगवान शिव की 15 फीट ऊंची मूर्ति भी नदी में जलमग्न हो चुकी है. इसके अलावा नदी किनारे स्थित सभी घाट और रास्ते जलमग्न हो गए हैं. नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का डेंजर लेवर 626 मीटर है और नदी खतरे के निशान 625 मीटर पर बह रही है.
नदी किनारे जाने से बचें लोगः वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल (Rudraprayag SP Ayush Aggarwal) ने कहा कि अकलनंदा व मंदाकिनी नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. मंदाकिनी किनारे कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे थे, उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है.