रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को इस बार गंदगी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. जिला प्रशासन की ओर से साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सुलभ इंटरनेशनल को लेकर कड़े निर्देश जारी किये गए हैं. यदि सुलभ की ओर से नियमों का पालन सही ढंग से किया जाता है, तो देश-विदेश से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्री अच्छा संदेश लेकर जाएंगे.
दरअसल, केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में सफाई व्यवस्था का जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संभाला जा रहा है, लेकिन हर साल यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को गंदगी की समस्या से जूझना पड़ता है, क्योंकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री कूड़ा-कचरे को मंदाकिनी नदी में बहा देते हैं, जिससे मंदाकिनी नदी में गंदगी फैलती जा रही है. मंदाकिनी नदी का पानी उपयोग लायक नहीं रह पाता. ऐसे में इस बार जिला प्रशासन की ओर से गंदगी से निजात दिलाने के लिए नए नियम बनाए गये हैं, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को गंदगी से निजात मिलेगी.
वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस बार यात्रा सीजन में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से दिन और रात दोनों समय कूड़ा उठाने का कार्य किया जायेगा, जिसमें सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग रखा जायेगा. जहां गीले कूड़े की कम्पोस्टिंग होगी तो वहीं सूखे कूड़े को कॉम्पैक्ट करके बेचने का कार्य किया जाएगा, इससे इनकम भी होगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः पेयजल कनेक्शन से जुड़ेगा हर परिवार, जल जीवन मिशन को मिली मंजूरी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल की ओर से हर घर से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का भी काम किया जाएगा. अगर यात्रा पड़ावों पर तीर्थयात्री और स्थानीय व्यापारी कूड़े को सीधे मंदाकिनी नदी में प्रवाहित करते हुए पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.