रुद्रप्रयाग: थाना ऊखीमठ में तैनात एसआई रोबिन सिंह बिष्ट की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एसआई रोबिन सिंह बिष्ट की अचानक तबीयत खराब हो गई थी.
पुलिस के जवान उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने रोबिन सिंह बिष्ट को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एस आई रोबिन सिंह बिष्ट की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही थी. आज शाम को अचानक रोबिन सिंह बिष्ट की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद पुलिस के जवान उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-मुंबई से लौटे युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिले में 52 हुई संक्रमितों की संख्या
उन्होंने बताया कि रोबिन सिंह बिष्ट के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.