रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आए एक 27 वर्षीय श्रद्धालु की हृदयगति रुकने से मौत हो गई. मृतक अपने साथियों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आया था. इस दौरान अचानक उसके सीने में दर्द उठने लगा, जिसके बाद उसके साथी उसे स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है.
मृतक की पहचान महावीर सुमन (पुत्र रमेश चंद्र सुमन) निवासी- वार्ड नंबर 01 बड़ौदा, जिला श्योपुर, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. इस घटना के बाद तीर्थ पुरोहित समाज ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. आचार्य संतोष त्रिवेदी ने कहा कि सरकार की ओर से कोविड-19 में छूट देने के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या तो काफी बढ़ गयी है, मगर धाम में तीर्थयात्रियों के लिए धाम में समुचित व्यवस्थाएं नहीं हैं. यात्रा मार्ग पर दुकानें न होने से तीर्थयात्री परेशान हैं. यात्रियों की बढ़ती आमद को देखते हुए प्रशासन को धाम सहित यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड: जल्द बढ़ाया जा सकता है चारधामों में श्रदालुओं के दर्शन का समय
बता दें कि केदारनाथ धाम में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. वहीं, अचानक से तीर्थयात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो गयी है, लेकिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया है. धाम में स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल हैं. तीर्थयात्रियों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण उनकी मौत हो रही है.