ETV Bharat / state

बाबा केदार के शीर्ष पर जल्द सजेगा भव्य स्वर्ण कलश, भव्यता पर लगेंगे चार चांद - बद्री केदार मंदिर समिति

बहुत जल्दी ही केदारनाथ मंदिर के शीर्ष पर स्वर्ण कलश स्थापित किया जाएगा. दरअसल, कुछ दानी दाता बदरी-केदार मंदिर समिति से स्वर्ण कलश दान करने की इच्छा जता रहे हैं. मंदिर समिति इन सभी लोगों से वार्ता कर रही है. शीघ्र ही इस पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि कुछ वर्ष पहले भी मंदिर के शीर्ष पर स्वर्ण कलश था लेकिन उसके क्षतिग्रस्त होने के बाद कलश को हटा दिया गया था.

Kedarnath temple
Kedarnath temple
author img

By

Published : May 17, 2023, 6:40 PM IST

Updated : May 17, 2023, 7:28 PM IST

भव्य स्वर्ण कलश से सजेगा केदार मंदिर का शिखर.

रुद्रप्रयाग: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो केदारनाथ मंदिर के शीर्ष में शीघ्र ही सोने का भव्य कलश स्थापित होगा. इसके लिए बदरी-केदार मंदिर समिति से कुछ दानी-दाताओं की ओर से वार्ता की जा रही है और यह वार्ताएं सफल होने की पूरी उम्मीद भी है. जिससे माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मंदिर के शीर्ष पर सोने का कलश स्थापित हो जाएगा.

पहले भी स्थापित था स्वर्ण कलश: बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व केदारनाथ मंदिर के शिखर पर सोने का कलश विराजमान था, लेकिन यह कलश काफी पुराना और क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद उस कलश को शिखर से हटाया गया था. अब एक बार फिर इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मंदिर के शिखर पर सोने का कलश चढ़ाने के लिये कुछ दानी-दाताओं ने बदरी-केदार मंदिर समिति से आग्रह किया था. मंदिर समिति ने इस दिशा में अपने अधिकारियों के साथ भी वार्ता की है.
पढ़ें- विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ धाम में आया झुकाव, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का खुलासा

दान दाताओं से बातचीत कर रही है बीकेटीसी: बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगाए जाने को लेकर कुछ दानी-दाता आग्रह कर रहे हैं. तीन से चार दानी-दाता सोने का कलश दान करने पर इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उनसे मंदिर समिति संपर्क कर रही है और शीघ्र ही मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगने के बाद मंदिर की भव्यता पर चार चांद लग जाएंगे.

भव्य स्वर्ण कलश से सजेगा केदार मंदिर का शिखर.

रुद्रप्रयाग: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो केदारनाथ मंदिर के शीर्ष में शीघ्र ही सोने का भव्य कलश स्थापित होगा. इसके लिए बदरी-केदार मंदिर समिति से कुछ दानी-दाताओं की ओर से वार्ता की जा रही है और यह वार्ताएं सफल होने की पूरी उम्मीद भी है. जिससे माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मंदिर के शीर्ष पर सोने का कलश स्थापित हो जाएगा.

पहले भी स्थापित था स्वर्ण कलश: बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व केदारनाथ मंदिर के शिखर पर सोने का कलश विराजमान था, लेकिन यह कलश काफी पुराना और क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद उस कलश को शिखर से हटाया गया था. अब एक बार फिर इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मंदिर के शिखर पर सोने का कलश चढ़ाने के लिये कुछ दानी-दाताओं ने बदरी-केदार मंदिर समिति से आग्रह किया था. मंदिर समिति ने इस दिशा में अपने अधिकारियों के साथ भी वार्ता की है.
पढ़ें- विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ धाम में आया झुकाव, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का खुलासा

दान दाताओं से बातचीत कर रही है बीकेटीसी: बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगाए जाने को लेकर कुछ दानी-दाता आग्रह कर रहे हैं. तीन से चार दानी-दाता सोने का कलश दान करने पर इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उनसे मंदिर समिति संपर्क कर रही है और शीघ्र ही मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगने के बाद मंदिर की भव्यता पर चार चांद लग जाएंगे.

Last Updated : May 17, 2023, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.