ETV Bharat / state

इस साल केदारनाथ यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बेहतर काम करने वाले 61 अधिकारी सम्मानित - Kedarnath Yatra

इस साल केदारनाथ यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. इस बार 19 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं. केदारनाथ यात्रा में बेहतर कार्य करने वाले 61 अधिकारियों को सम्मानित किया गया. यात्रा ने बनाया ऐतिहासिक रिकार्ड: डाॅ गहरवार

Etv Bharat
बेहतर काम करने वाले 61 अधिकारी सम्मानित
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2023, 10:56 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने पर जिले के 61 अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार ने प्रशस्ति पत्र देकर इन अधिरकारियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा वर्ष 2023 की यात्रा बेहतर सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का ही प्रतिफल है कि इस वर्ष की यात्रा ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया है.


उन्होंने बताया कि यात्रा को सुगम, सुव्यस्थित एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए विभिन्न विभागों के 61 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यों के साथ-साथ विषम कठिन परिस्थितियों में यात्रा व्यवस्थाओं का भी बेहतर ढंग से संपादन किया. केदारनाथ धाम में दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जिसका यह परिणाम रहा है कि इस वर्ष केदारनाथ धाम में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है, जहां लगभग साढ़े 19 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं.

पढ़ें- रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी, टनल में घुसी NDRF, दिल्ली से पहुंचे एक्सपर्टस, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने संभाला मोर्चा

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से यात्रा व्यवस्थाओं के अनुभव भी लिए तथा आगामी वर्ष की यात्रा और बेहतर ढंग से संपादित करने के लिए अधिकारियों के सुझाव भी लिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, प्रबोध घिल्डियाल, विमल रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित 61 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने पर जिले के 61 अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार ने प्रशस्ति पत्र देकर इन अधिरकारियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा वर्ष 2023 की यात्रा बेहतर सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का ही प्रतिफल है कि इस वर्ष की यात्रा ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया है.


उन्होंने बताया कि यात्रा को सुगम, सुव्यस्थित एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए विभिन्न विभागों के 61 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यों के साथ-साथ विषम कठिन परिस्थितियों में यात्रा व्यवस्थाओं का भी बेहतर ढंग से संपादन किया. केदारनाथ धाम में दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जिसका यह परिणाम रहा है कि इस वर्ष केदारनाथ धाम में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है, जहां लगभग साढ़े 19 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं.

पढ़ें- रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी, टनल में घुसी NDRF, दिल्ली से पहुंचे एक्सपर्टस, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने संभाला मोर्चा

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से यात्रा व्यवस्थाओं के अनुभव भी लिए तथा आगामी वर्ष की यात्रा और बेहतर ढंग से संपादित करने के लिए अधिकारियों के सुझाव भी लिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, प्रबोध घिल्डियाल, विमल रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित 61 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.