पिथौरागढ़: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान में है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील कर रही है. साथ ही कार्रवाई करने की चेतावनी दे रही है. लेकिन इसके बावजूद लोगों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. आजकल नदी-नालों में डूबने व फंसे होने की घटना रोज सुनने को मिल रही है.
इसी क्रम में पिथौरागढ़ के मदकोट में बीती शाम एक व्यक्ति मछली पकड़ने गया था, रास्ते पर युवक का पैर फिसला और वह पहाड़ी से नीचे गिर गया. सूचना चौकी मदकोट से अस्कोट में व्यवस्थापित एसडीआरएफ (SDRF) रेस्क्यू टीम को प्राप्त हुई. रेस्क्यू टीम को सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति जो नेपाल मूल का है और नदी के दूसरी ओर मछली पकड़ने जाते समय चट्टान से नीचे गिर कर घायल पड़ा हुआ है. टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. एसडीआरएफ टीम भारी बारिश के बीच और मुश्किल भरे रास्तों को पार कर घायल घायल व्यक्ति तक पहुंची.
पढ़ें: भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 बंद, उफनती नदी से आवाजाही करने को मजबूर लोग
इसके बाद टीम द्वारा घायल को जंगल में वैकल्पिक मार्ग से करीब एक किमी की खड़ी चढ़ाई में रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया. जिसके बाद उसे 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. घायल का नाम भैरव सिंह (35) पुत्र हरीश मेहता निवासी दबीबगड़ मदकोट जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है.