ETV Bharat / state

चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड का कार्य युद्ध स्तर पर, हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मशीनें - help of Air Force helicopters being taken in road construction

लिपुलेख के बाद अब चीन सीमा के दूसरे सिरे मिलम तक सड़क बनाने के काम में युद्धस्तर पर तेजी आ गयी है. भारतीय निर्माण एजेंसियां चीन सीमा तक सड़क बनाने के काम में दिन रात जुटी हुई हैं. इस काम में वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है.

work-of-milam-road-connecting-china-border-is-going-on-in-full-swing-in-pithoragarh
चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड का कार्य युद्ध स्तर पर
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 9:25 PM IST

पिथौरागढ़: गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत के बाद पिथौरागढ़ से लगी भारत-चीन सीमा पर भी हलचल तेज हो गयी है. लिपुलेख को रोड से जोड़ने के बाद अब बीआरओ ने मिलम से भी चाइना बॉर्डर तक सड़क काटने का काम तेज कर दिया है. इसके लिए बकायदा मुनस्यारी से हेलीकॉप्टर की मदद से भारी-भरकम मशीनें लास्पा पहुंचाई जा रही हैं.

फिलहाल मुनस्यारी से 18 किलोमीटर दूर मिलम तक सड़क काटी जा चुकी है. जबकि मिलम से भी लास्पा तक बीआरओ ने सड़क काट ली है, बीच के हिस्से की कटिंग होनी अभी बाकी है. इस रोड के कट जाने से भारत मिलम से चीन की सीमा पर आसानी से पहुंच जाएगा.

चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड का कार्य युद्ध स्तर पर

पढ़ें- निर्भया गैंगरेप केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह अब प्रणव पांड्या को करेंगे कठघरे में खड़ा

पिथौरागढ़ में लिपुलेख के बाद अब चीन सीमा के दूसरे सिरे मिलम तक सड़क बनाने के काम में युद्धस्तर पर तेजी आ गयी है. भारतीय निर्माण एजेंसियां चीन सीमा तक सड़क पहुंचाने के काम में दिन रात जुटी हुई हैं. वायु सेना के हेलीकॉप्टर दिन-रात एक कर चीन सीमा पर मशीनें, निर्माण समाग्री, तेल और खाद्यान्न पहुंचा रहे हैं. वायु सेना के ये हेलीकॉप्टर एक दिन में करीब 10 चक्कर लगाकर चीन सीमा तक सामाग्री पहुंचा रहे हैं.

बता दें उच्च हिमालयी इलाके में 64 किलोमीटर की यह सड़क मुनस्यारी से मिलम तक 18 किलोमीटर तक कट चुकी है. जबकि मिलम से लास्पा तक 26 किलोमीटर की सड़क काटने का काम जारी है. लेकिन 22 किलोमीटर की हार्ड रॉक में अभी कोई काम नहीं हुआ है.

पिथौरागढ़: गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत के बाद पिथौरागढ़ से लगी भारत-चीन सीमा पर भी हलचल तेज हो गयी है. लिपुलेख को रोड से जोड़ने के बाद अब बीआरओ ने मिलम से भी चाइना बॉर्डर तक सड़क काटने का काम तेज कर दिया है. इसके लिए बकायदा मुनस्यारी से हेलीकॉप्टर की मदद से भारी-भरकम मशीनें लास्पा पहुंचाई जा रही हैं.

फिलहाल मुनस्यारी से 18 किलोमीटर दूर मिलम तक सड़क काटी जा चुकी है. जबकि मिलम से भी लास्पा तक बीआरओ ने सड़क काट ली है, बीच के हिस्से की कटिंग होनी अभी बाकी है. इस रोड के कट जाने से भारत मिलम से चीन की सीमा पर आसानी से पहुंच जाएगा.

चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड का कार्य युद्ध स्तर पर

पढ़ें- निर्भया गैंगरेप केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह अब प्रणव पांड्या को करेंगे कठघरे में खड़ा

पिथौरागढ़ में लिपुलेख के बाद अब चीन सीमा के दूसरे सिरे मिलम तक सड़क बनाने के काम में युद्धस्तर पर तेजी आ गयी है. भारतीय निर्माण एजेंसियां चीन सीमा तक सड़क पहुंचाने के काम में दिन रात जुटी हुई हैं. वायु सेना के हेलीकॉप्टर दिन-रात एक कर चीन सीमा पर मशीनें, निर्माण समाग्री, तेल और खाद्यान्न पहुंचा रहे हैं. वायु सेना के ये हेलीकॉप्टर एक दिन में करीब 10 चक्कर लगाकर चीन सीमा तक सामाग्री पहुंचा रहे हैं.

बता दें उच्च हिमालयी इलाके में 64 किलोमीटर की यह सड़क मुनस्यारी से मिलम तक 18 किलोमीटर तक कट चुकी है. जबकि मिलम से लास्पा तक 26 किलोमीटर की सड़क काटने का काम जारी है. लेकिन 22 किलोमीटर की हार्ड रॉक में अभी कोई काम नहीं हुआ है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.