पिथौरागढ़: बीते दो दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह रास्ते बंद पड़े हुए हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला रास्ते में फंस गई. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराई.
![Munsyari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8381308_5_8381308_1597153373129.png)
जानकारी के मुताबिक, सुरिंग गांव निवासी हिना देवी (26) को अचानक प्रसव पीड़ा ई. जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे सीएचसी मुनस्यारी भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया. परिजन 108 सेवा की मदद से महिला को लेकर पिथौरागढ़ जा रहे थे, लेकिन नाचनी में हरडिया नाले के पास भूस्खलन की वजह से रास्त बंद हो गया. इसी बीच महिला की हालत भी बिगड़ती गई.
पढ़ें- पिथौरागढ़: हरदा ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों को बांटा दर्द
इस बीच 108 सेवा के कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने तत्काल तल्ला जौहार में तैनात मेडिकल टीम को मौके पर भेजा. मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.