बेरीनाग: ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लेकर अब ब्लॉक कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अधिकारी और कर्मचारी अब गांव में आकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर समस्या का समाधान भी करेंगे. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने इस बात की जानकारी बरसायत गांव में लगे एक शिविर में दी.
दरअसल, गांव में ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में एक शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें विकास खंड स्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पेंशन, राशन कार्ड, बिजली पानी सहित कई समस्याओं को उनके सामने रखा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसी शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिससे ग्रामीण समय-समय पर अपनी समस्याएं बता सकें.
पढ़ें- उत्तराखंड में मिला मेरठ से गायब प्रेमी जोड़ा, मंदिर में की शादी
इस दौरान ग्रामीणों ने बलॉक प्रमुख को कालीविनायक हजेती मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने की शिकायत की. जिसपर उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को शीघ्र सड़क ठीक करने के आदेश दिए. इससे अलावा ब्लॉक प्रमुख द्वारा ग्रामीणों को राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई.