ETV Bharat / state

'जेल नहीं जल दो' को लेकर उडियारी के ग्रामीणों का प्रदर्शन, जानवरों के साथ सामूहिक गिरफ्तार का किया ऐलान - उडियारी के ग्रामीणों का प्रदर्शन

तहसील क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर आंदोलन कर रहे उडियारी गांवों के ग्रामीणों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी और उन पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाएंगे वो अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उन्हें गिरफ्तारी देनी पड़ी तो वो जानवरों के साथ सामूहिक गिरफ्तारी देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 4:22 PM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग तहसील क्षेत्र में उडियारी गांव के लोगों ने अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि पानी की मांग पर शांतिपूर्ण तरीके से ग्रामीण आंदोलन कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने 70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया, जिसका ग्राम प्रधान दीपा देवी ने विरोध किया.

ग्राम प्रधान दीपा देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने साफ किया है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे. इस मौके पर ग्रामीणों महिलाओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि अपने गांव के लिए पानी मांगने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में दिया जायेगा.
पढ़ें- अंधाधुंध खनन से बागेश्वर के कालिका मंदिर की नींव में आई दरार, खिसक गई माता की मूर्ति

पूर्व प्रधान देवकी महरा ने कहा कि ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें डराने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों जानवरों के साथ सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. ग्रामीणों ने लोकसभा और पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है. सरकार के जनप्रतिनिधियों को गांव में आकर जनता के बीच जवाब देना होगा. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार का पुतला दहन किया और कहा कि जब तक गांव में पेयजल की आपूर्ति सुचारू नहीं होती है, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा.

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने बताया कि उन्होंने उडियारी के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का मुद्दा मंगलवार देर रात्रि बैठक में सीएम पुष्कर धामी के सामने रखा. मुकदमा वापस लेने की कार्रवाई चल रही है. किसी भी हालत में ग्रामीणों पर कार्रवाई नहीं होने दी जायेगी. गांव में पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने के आदेश दिए गए हैं.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग तहसील क्षेत्र में उडियारी गांव के लोगों ने अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि पानी की मांग पर शांतिपूर्ण तरीके से ग्रामीण आंदोलन कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने 70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया, जिसका ग्राम प्रधान दीपा देवी ने विरोध किया.

ग्राम प्रधान दीपा देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने साफ किया है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे. इस मौके पर ग्रामीणों महिलाओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि अपने गांव के लिए पानी मांगने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में दिया जायेगा.
पढ़ें- अंधाधुंध खनन से बागेश्वर के कालिका मंदिर की नींव में आई दरार, खिसक गई माता की मूर्ति

पूर्व प्रधान देवकी महरा ने कहा कि ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें डराने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों जानवरों के साथ सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. ग्रामीणों ने लोकसभा और पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है. सरकार के जनप्रतिनिधियों को गांव में आकर जनता के बीच जवाब देना होगा. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार का पुतला दहन किया और कहा कि जब तक गांव में पेयजल की आपूर्ति सुचारू नहीं होती है, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा.

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने बताया कि उन्होंने उडियारी के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का मुद्दा मंगलवार देर रात्रि बैठक में सीएम पुष्कर धामी के सामने रखा. मुकदमा वापस लेने की कार्रवाई चल रही है. किसी भी हालत में ग्रामीणों पर कार्रवाई नहीं होने दी जायेगी. गांव में पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.