बेरीनाग: गंगोलीहाट के अग्रौन गांव के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता बीके सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सड़क नहीं होने से आ रही समस्या को अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से सड़क तक पहुंचने के लिए बहुत अधिक ऊंचाई पर चढ़ना पड़ता है. जिसके चलते गांव में बुजुर्गों और मरीजों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं गांव में सड़क नहीं होने से लगातार गांव से लोग पलायन कर रहे हैं.
पढ़ें: विरोधः बैलगाड़ी से उतर अब राजभवन की सड़क पर बैठे हरदा, अकेले ही निकाली सरकार के खिलाफ भड़ास
ग्रामीणों ने चिटगल बैंड से 3 किलोमीटर लिंक रोड बनाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि गांव को पोखरी मार्ग से जोड़ने के बाद ग्रामीणों को परेशानी दूर होने के साथ गांव से हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी. इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता बीके सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर विभाग से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.