बेरीनागः चौकोड़ी से भट्टीना गांव को जोड़ने वाला सड़क बीते कई सालों से खस्ताहाल स्थिति में है. जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा है. ऐसे में सड़क लगातार हादसों को दावत दे रहा है. स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधिओं और संबंधित विभाग से कर चुके हैं. बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
भट्टीना क्षेत्र में एक पब्लिक स्कूल भी है. जहां पर वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद समेत विपक्ष जुडे़ विधायक और जनप्रतिधि यहां पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति खस्ताहाल है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: उफनती नदी के बीच फंसी वैन, जिला मुख्यालय से कटे कई गांव
पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सानी ने बताया कि कई बार लोक निर्माण विभाग से सड़क की मरम्मत और डामरीकरण करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन उनके मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.
उधर, विधायक मीना गंगोला ने बताया कि पूर्व में लोनिवि की ओर से सड़क सुधारीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते की सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. तब तक लोक निर्माण विभाग को सड़क को ठीक करने के आदेश कर दिए गए हैं.