पिथौरागढ़: पपदेव में प्रस्तावित गौसदन की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध कर रहे एक व्यक्ति ने डीएम ऑफिस में आत्मदाह करने का प्रयास किया. अधेड़ ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. आत्मदाह का प्रयास करने वाले अधेड़ ने माफिया द्वारा गौसदन की भूमि पर कब्जा करने की बात कही है. साथ ही प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया है.
पीड़ित प्रकाश वर्मा का आरोप है कि गौसदन की भूमि में भू-माफिया कब्जा कर रहे है लेकिन लाख फरियाद के बावजूद भी प्रशासन मौन साधे हुए है. आत्मदाह की कोशिश करने वाले प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब पपदेव निवासी प्रकाश वर्मा ने आत्महत्या के इरादे से अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़क लिया. आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रकाश वर्मा को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदाः प्रशासन का ये सच आया सामने, ग्रामीण बोले- सुन ली होती गुहार तो बच जाती जिंदगियां
पीड़ित प्रकाश वर्मा ने बताया कि उनके गांव में चरागाह की भूमि को माफियाओं ने कब्जे में ले लिया है. वो पिछले एक दशक से शासन-प्रशासन के आगे माफियाओं के कब्जे को हटाने की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. साथ ही पीड़ित ने प्रशासन और भूमाफियाओं पर मिली भगत के भी आरोप लगाए हैं.