पिथौरागढ़: उत्तराखंड की बेटी निवेदिता कार्की ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है. निवेदिता ने फाइनल मुकाबले में आयरलैंड की मुक्केबाज कैरलैग मारिया को पराजित कर यह उपलब्धि अपने नाम की है. स्वीडन के बोरोस में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निवेदिता ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला. निवेदिता की इस उपलब्धि पर उनके गृह जनपद के लोगों में खुशी की लहर है.
स्वीडन के बोरोस में 30 जनवरी से तीन फरवरी तक चली अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद की बेटी निवेदिता कार्की ने गोल्ड पर बाजी मारी है. उन्होंने 48 किग्रा भार वर्ग में आयरलैंड की कैरलैग मारिया को 5-0 से पराजित किया. निवेदिता ने सितंबर 2019 में रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 46-48 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पर कब्जा किया. गोल्डेन गर्ल का ये सफर यहीं नहीं रुका उसने सितंबर 2018 में नागपुर में आयोजित सब जूनियर बालिका वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 46-48 किग्रा भार वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता था.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में BSNL की सेवाएं होंगी प्रभावित, बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
बता दें कि निवेदिता कार्की ने बॉक्सिंग की बारीकियां स्थानीय देव सिंह मैदान मे कोच प्रकाश जंग थापा से सीखी है. कार्की बालिका बॉक्सिंग क्रीड़ा छात्रावास पिथौरागढ़ की छात्रा रही. वहीं निवेदिता के कोच बताते है की वो एक मेहनती और गम्भीर स्टूडेंट्स में से एक रही है. उसकी इस उपलब्धी से बॉक्सिंग की अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिली है.
निवेदिता जनपद के दूरस्थ और दुर्गम गांव रणुवा की रहने वाली है. उनके पिता बहादुर सिंह कार्की वर्तमान में इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट नयी दिल्ली में इमिग्रेशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वाली निवेदिता को लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. बेटी की सफलता से परिवार जनों में खुशी की लहर है.