बेरीनाग: राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (uttarakhand revenue inspector indefinite strike) पर हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. वहीं, हड़ताल के चलते तहसीलों का कामकाज ठप हो गया हैं.
बता दें कि, बेरीनाग, थल, गणाई गंगोली तहसीलों में हड़ताल से कार्य प्रभावित हो गए हैं. वहीं पुलिस कार्य भी प्रभावित होने लगे हैं. राजस्व उप निरीक्षकों का कहना है कि जब तक इनकी मांग पूरी नहीं होती वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. अपनी चार सूत्रीय मांग में एकीकरण न करने, समान कार्य के लिए समान वेतन, समान संसाधन, 16वें राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक बैच के ठोस पुनर्गठन करने की मांग की. उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है.
पढ़ें: उत्तराखंड की तहसीलों में काम हुआ ठप, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पटवारी
बता दें कि, उत्तराखंड में राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल (uttarakhand revenue inspector indefinite strike) पर हैं. उनके हड़ताल पर जाने से तहसीलों में कामकाज ठप पड़ गए हैं.