ETV Bharat / state

24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह, शहीद सम्मान यात्रा का करेंगे शुभारंभ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे. शहीदों के सम्मान के साथ ही उनके आंगन से पवित्र मिट्टी लेकर उसे सैन्य धाम देहरादून में पहुंचाया जाएगा.

Shaheed Samman Yatra
शहीद सम्मान यात्रा
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 3:22 PM IST

पिथौरागढ़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आगामी 24 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मूनाकोट विकासखंड के झोलखेत मैदान से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर मूनाकोट और बिण विकासखंड के 89 शहीदों के परिजनों का सम्मान करने के साथ ही शहीद सम्मान यात्रा का आगाज किया जाएगा.

बता दें कि आगामी 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट विकासखंड से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही यात्रा का आगाज करेंगे. केंद्रीय मंत्री के इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने कमर कस ली है. आयोजन स्थल पर मंच, पंडाल निर्माण के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सौंपा गया है.

24 को आएंगे राजनाथ

ये भी पढ़ेंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देवभूमि को बताया 'वीरभूमि और तपोभूमि'

केंद्रीय मंत्री के दौरे के मद्देनजर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने आयोजन स्थल में सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम आशीष चौहान ने बताया कि यात्रा जिले के सभी विकासखंड स्तर पर भी आयोजित की जाएगी. साथ ही शहीदों के आंगन से पवित्र मिट्टी लेकर उसे सैन्य धाम देहरादून में पहुंचाया जाएगा.

पिथौरागढ़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आगामी 24 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मूनाकोट विकासखंड के झोलखेत मैदान से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर मूनाकोट और बिण विकासखंड के 89 शहीदों के परिजनों का सम्मान करने के साथ ही शहीद सम्मान यात्रा का आगाज किया जाएगा.

बता दें कि आगामी 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट विकासखंड से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही यात्रा का आगाज करेंगे. केंद्रीय मंत्री के इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने कमर कस ली है. आयोजन स्थल पर मंच, पंडाल निर्माण के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सौंपा गया है.

24 को आएंगे राजनाथ

ये भी पढ़ेंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देवभूमि को बताया 'वीरभूमि और तपोभूमि'

केंद्रीय मंत्री के दौरे के मद्देनजर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने आयोजन स्थल में सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम आशीष चौहान ने बताया कि यात्रा जिले के सभी विकासखंड स्तर पर भी आयोजित की जाएगी. साथ ही शहीदों के आंगन से पवित्र मिट्टी लेकर उसे सैन्य धाम देहरादून में पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.