पिथौरागढ़: 108 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाते समय देरी होने पर एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया जा रहा है. पिथौरागढ़ जिले में शनिवार को भी दो महिलाओं को 108 एम्बुलेंस में ही बच्चों को जन्म दिया है. इसके बाद जज्जा और बच्चा दोनों सुरक्षित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
पिथौरागढ़ जिले में दो गर्भवती महिलाओं का 108 एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया. जानकारी के मुताबिक, जिले के दूरस्थ गांव किल्ल की रहने पार्वती देवी और लछेर गांव की संगीत देवी ने अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा स्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पढ़ें- नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री, ड्रग इंस्पेक्टर का सिडकुल थाना क्षेत्र में छापा
बता दें कि जिले के ग्रामीण इलाकों में प्रसूता को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने की वजह से जिंदगी का खतरा रहता है. ऐसे में कई बार गर्भवती महिलाएं रास्ते में सुरक्षित प्रसव न होने की वजह से दम तोड़ देती थी, लेकिन 108 एंबुलेंस सेवा शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को खासी राहत मिली है.