बेरीनाग: उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है. गुरुवार को नाचनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को 4 किलो 980 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
नाचनी थाना प्रभारी प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध नशे की तस्करी करने वालों पर नजर रखी जा रही है. इसी के तहत गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विजय लाल और संतोष मेहता नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- IPS अफसर और पुलिस टीम पर 13 राउंड फायरिंग, धरे गये तीन आरोपी
दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को 4 किलो 980 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस अब इनके नेटवर्क का पदाफार्श करने में लगी हुई है, ताकि अवैध नशे की इस चेन का तोड़ा जा सके.