पिथौरागढ़: बीते दिनों नगर से सटे एक गांव में नाबालिग युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस प्रशासन की हीलाहवाली के खिलाफ छात्रों ने आज (शुक्रवार) जिला मुख्यालय में रैली निकाली. साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है. साथ ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए भी आवाज उठाई गई.
गुस्साए छात्रों ने कहा पीड़िता ने कई दोषियों के नाम पुलिस को बताए हैं, मगर पुलिस ने सिर्फ 4 दोषियों को ही पकड़ा है. बाकी दोषी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. साथ प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा दुष्कर्म पीड़िता को अस्पताल के सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिस कारण पीड़ित खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराने और 24×7 सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की है.
पढ़ें- राजभवन पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, गवर्नर को सौंपा इस्तीफा
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पीड़िता का परिवार जिस स्थान पर रहता है वहां रात के समय अनजान व्यक्तियों द्वारा आवाजाही की जा रही है. घर के दरवाजे को खटखटाया जा रहा है, जिस कारण परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. प्रदर्शनकारियों ने परिवार को भी 24×7 सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.