पिथौरागढ़: जिले के सेरा खर्तोली के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर 120 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सरकार ने उनके इलाके में रोड की मंजूरी दी थी, लेकिन लंबा समय बीतने पर भी सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया है, जिस कारण हजारों की आबादी को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
बता दें कि बंगापानी तहसील के दुर्गम सेरा खरतोली गांव के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया.
ये भी पढ़ेंः पर्यटन सचिव जावलकर ने किया निरीक्षण, टिहरी झील के चारों तरफ बनेगी रिंग रोड
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक पहुंचने के लिए 4 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पैदल पार करनी पड़ती है, जिसके चलते गर्भवती महिलाओं, बीमार और बुजुर्गों को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने कहा कि पिछली सरकार में मार्ग को स्वीकृति मिली थी, लेकिन सालों बीत जाने के बावजूद उस पर कोई कार्य नहीं हुआ. इसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.