बेरीनाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गंगोलीहाट और बेरीनाग विकास खंड मे सुबह आठ बजे से लगातार मतदान जारी है. कुछ मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लगी है. कई मतदान केंद्रों में मतदान लिस्ट में नाम नहीं होने से लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला रहा है. लगभग 30 प्रतिशत तक मतदान हो गया है. वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी दिखाई दे रही है.दूसरे चरण का मतदान शाम पांच बजे तक होगा.
ये भी पढ़े: कुमाऊं की काशी में क्या है पंचायतों की स्थिति, यहां जानें
बता दें कि बेरीनाग में 88 मतदान केंद्र और गंगोलीहाट में 129 मतदान केंद्रों में होगा मतदान होगा. मतदान के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आयोग के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान में किसी तरह की कोताही न बरतने के आदेश जारी किए गए हैं.
गौर हो कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों के 31 विकासखंडों में मतदान हो रहा है. पिछले चरण के मतदान की तरह ही इस बार भी राज्य निर्वाचन आयोग को मतदान होने की उम्मीद है. दूसरे चरण में 14 लाख से अधिक मतदाता 12 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.